Badrinath Highway car accident: बद्रीनाथ धाम के दर्शन कर लौट रहे महाराष्ट्र के तीर्थयात्री की कार अनियंत्रित होकर खाई की तरफ लटकी, अलकनंदा नदी में गिरा चालक, रेस्क्यू अभियान जारी…
Badrinath Highway car accident गौरतलब हो कि इन दिनों पहाड़ों पर भारी बारिश का कहर जा रही है जिसके चलते आज कल पहाड़ों पर यात्रा करना खतरे से खाली नहीं है वो भी खासकर रात के समय क्योंकि अक्सर अंधेरे के दौरान पहाड़ों पर तीव्र मोड़ो का अंदाजा नहीं लग पाता है जिसके चलते हादसे हो जाते हैं। ऐसी ही कुछ खबर चमोली जिले के बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग से सामने आ रही है जहां पर एक कार अनियंत्रित होकर खाई की तरफ लटक गई जिसके चलते कार चालक अलकनंदा नदी में गिर गया। पुलिस प्रशासन द्वारा चालक को ढूंढने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है।
Alaknanda river Chamoli car accident बता दें बीते रात करीब दो बजे महाराष्ट्र के रहने वाले पति-पत्नी बद्रीनाथ धाम के दर्शन कर वापस अपनी कार से लौट रहे थे तभी जैसे ही वे चमोली जिले के बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बिरही कस्बे के पास पहुंचे तो उनकी कार अचानक से अनियंत्रित हो गई और खाई की तरफ लटक गई। जिसके चलते चालक अनूप की तरफ से गाड़ी का दरवाजा खुल गया और वह अंधेरे में अलकनंदा नदी में जा गिरा जबकि अनूप की पत्नी तृप्ति गाड़ी में ही सुरक्षित थी। सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने तृप्ति को गाड़ी से बाहर निकाला तथा चालक अनूप को ढूंढने के लिए सर्च अभियान चलाया लेकिन उन्हें कुछ सफलता हाथ नही लगी। आज शनिवार सुबह 9:00 बजे बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम द्वारा चालक अनूप को ढूंढने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है लेकिन अभी तक अनूप का कुछ पता नहीं चल सका है।