Nainital school holiday news: भारी बारिश के रेड अलर्ट के चलते टिहरी गढ़वाल, उधमसिंह नगर, पौड़ी गढ़वाल, चम्पावत, नैनीताल और देहरादून के जिलाधिकारियों ने सभी स्कूलों आंगनबाड़ी केंद्रों में एकदिवसीय अवकाश किया घोषित
Nainital school holiday news इस वक्त की सबसे बड़ी खबर उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते स्कूलों से संबंधित आ रही है। नैनीताल जिलाधिकारी वंदना चौहान द्वारा 31 जुलाई को जनपद के समस्त शासकीय अर्थशासकीय और निजी विद्यालयों कक्षा 1 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थानों और आंगनबाड़ी केंद्रों में एकदिवसीय अवकाश घोषित किया गया है। दूसरी ओर देहरादून, उधमसिंह नगर, पौड़ी गढ़वाल, चम्पावत एवं टिहरी गढ़वाल जिलों के जिलाधिकारियों ने भी अपने अधिनस्थ जनपदों में स्थित सभी सरकारी, अर्द्ध सरकारी एवं निजी विद्यालयों में एक दिवसीय अवकाश घोषित कर दिया है। जबकि हरीद्वार जिले में पहले से ही कांवड़ यात्रा के कारण जिलाधिकारी द्वारा 2 अगस्त तक सभी स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया गया है। इस तरह कल यानी बुधवार 31 जुलाई को 7 जिलों में सभी स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे।
Uttarakhand school rain holiday आपको बता दें की मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की ओर से प्रदेश भर में 2 जुलाई तक बारिश का अलर्ट जारी किया गया है जिनमें से बागेश्वर जिले में 2 अगस्त तक जारी है। जबकि टिहरी, देहरादून, पौड़ी चंपावत नैनीताल उधम सिंह नगर, और हरिद्वार में 31 जुलाई तक बारिश का रेड अलर्ट है।