Tehri Garhwal bus accident: टिहरी गढ़वाल में बीच सड़क पर पलटी यात्रियों से भरी बस, यात्रियों में मची चीख पुकार
Tehri Garhwal bus accident उत्तराखण्ड में दर्दनाक सड़क दुघर्टनाओं का तांडव लगातार बढ़ता ही जा रहा है। आए दिन राज्य के किसी ना किसी हिस्से से सुनाई देने वाली दर्दनाक सड़क हादसे की दुखद खबर आज राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले से सामने आ रही है जहां यात्रियों से भरी एक बस, अचानक अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गई। जिससे मौके पर न केवल यात्रियों की चीख-पुकार मच गई बल्कि सड़क के दोनों ओर भयंकर जाम भी लग गया। इस हादसे में 12 से अधिक यात्रियों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन एवं एसडीआरएफ की टीमों ने सभी घायलों को रेस्क्यू कर एंबुलेंस की सहायता से नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया है।
यह भी पढ़िए:उत्तराखंड: पहाड़ में सेल्फी लेने के दौरान गई महिला की जिंदगी
अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक टीजीएमओ की एक बस वाहन संख्या यूके-10-पीए-0059 गुरुवार को हरिद्वार से उत्तरकाशी की ओर जा रही थी। बताया गया है कि जैसे ही बस टिहरी गढ़वाल जिले के उनियाल गांव के पास पहुंची तो एकाएक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इससे पहले कि बस में सवार यात्री कुछ सोच समझ पाते, बस डिवाइडर से टकराने के बाद बीच सड़क पर ही पलट गई, जिससे यात्रियों की सांसें तेज हो गई। हादसे के वक्त बस में करीब 25 यात्री सवार थे। बस को गब्बर सिंह पुत्र नारायण सिंह निवासी फकोट आगरा खाल चला रहे थे जबकि परिचालक लाखन सिंह पुत्र राय सिंह, हादसे के वक्त बस के पीछे की सीट पर बैठे हुए थे। बस में स्थानीय लोगों के साथ ही दूसरे राज्यों के भी कई लोग सवार थे। हादसे के बाद सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़ एवं कंडीसौड में भर्ती कराया गया है।