Connect with us
Uttarakhand news:KEMU bus accident in Ranikhet haldwani highway|Almora|haldwani|accident news
सांकेतिक फोटो

UTTARAKHAND ROAD ACCIDENT

उत्तराखंड: रानीखेत हल्द्वानी हाईवे पर केमू बस हुई दुर्घटनाग्रस्त यात्रियों में मची चीख-पुकार…

Kemu bus accident Ranikhet: रानीखेत हल्द्वानी हाईवे पर केमू बस और पिकअप वाहन की भयानक भिड़ंत, यात्रियों की मची चीख पुकार…….

KEMU bus accident Ranikhet इन दिनों उत्तराखंड के प्रत्येक कोने से सड़क हादसों की खबर लगातार सुनने को मिल रही है जिससे लोगों के मन मे हादसों का भय बन चुका है। ऐसे ही एक सड़क हादसे की खबर अल्मोड़ा जिले के रानीखेत- हल्द्वानी हाईवे से सामने आ रही है जहां पन्याली के पास एक केमू बस और पिकअप वाहन की जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसके चलते बस मे बैठे सभी यात्रियों की चीख पुकार मची और वह डर के मारे बस से नीचे उतरने लगे।

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ में भीषण सड़क हादसा मामा भांजे की गई जिंदगी….

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते मंगलवार को केमू बस संख्या यूके 04- पीए – 0540 सवारियों को लेकर अल्मोड़ा जिले के रानीखेत से नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर की ओर जा रही थी जैसे ही वह बस रानीखेत- हल्द्वानी हाइवे पर पन्याली के पास पहुँची तो विपरीत दिशा से आ रहे पिकअप वाहन संख्या -यूके-04-सीबी-5236 से उसकी जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसके चलते बस में बैठे सभी यात्रियों में चीख पुकार मच गई और वह डर के मारे बस से नीचे उतरने लगे। दोनों वाहनों की गति धीमी होने के कारण किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं आई लेकिन हादसे के दौरान दोनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे के कारण रानीखेत हल्द्वानी हाईवे पर लंबा जाम लगा रहा जिस कारण सभी यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने दोनों वाहनों को सड़क से हटवाकर जाम खुलवाया तथा यात्रियों को दूसरे वाहनों से उनके गंतव्य की ओर भेजा गया। दरअसल पन्याली के पास संकरा और तीखा मोड़ होने कारण यहां पर अक्सर सड़क हादसों का खतरा बना रहता है।

यह भी पढ़ें- उत्तरकाशी में भीषण सड़क हादसा बस गिरी गहरी खाई में, तीन महिलाओं की गई जान

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in UTTARAKHAND ROAD ACCIDENT

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!