Khatima Railway Track News असामाजिक तत्वों द्वारा देहरादून- टनकपुर एक्सप्रेस को पलटाने की रची गई साजिश, रेलवे ट्रैक पर डालें केबल के टुकड़े, पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा..
Khatima Railway Track News उत्तराखंड में असामाजिक तत्वों द्वारा लगातार ट्रेनों को पलटाने का षड्यंत्र रचा जा रहा है। ऐसी ही कुछ खबर उधम सिंह नगर जिले से सामने आ रही है जहां पर देहरादून टनकपुर एक्सप्रेस को पटरी से उतारने की साजिश रची गई। दरअसल आरोपियों द्वारा रेलवे ट्रैक पर केबल के टुकड़े डालकर हादसा करने की कोशिश की गई हालांकि ट्रेन के लोको पायलट ने अपनी सूझबूझ के चलते तुरंत कार्रवाई की जिसके कारण बड़ा हादसा होने से टल गया। इस घटना के बाद से रेलवे और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई है वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
यह भी पढ़िए:Roorkee News Today: रुड़की छावनी के पास रेलवे ट्रैक पर गैस सिलेंडर मिलने से हड़कंप
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बीते सोमवार को उधम सिंह नगर जिले के खटीमा क्षेत्र में देहरादून टनकपुर एक्सप्रेस को असामाजिक तत्वों द्वारा पलटाने की साजिश रची गई । दरअसल देहरादून से आने वाली एक्सप्रेस ट्रेन चंपावत जिले के टनकपुर की ओर जा रही थी तभी तड़के करीब 3: 29 पर देहरादून टनकपुर एक्सप्रेस ट्रेन के लोको पायलट की नजर रेलवे ट्रैक पर रखे गए केबल के टुकड़ों पर पड़ी तो लोको पायलट ने तत्काल ट्रेन को रोककर मामले की जानकारी संबंधित अधिकारियों को दी। जिसके बाद केबल के टुकड़े बनबसा स्टेशन के अधीक्षक को सौंपे गए। बताया जा रहा है कि यदि पायलट की नजर केबल के टुकड़ों पर नहीं पड़ती तो बड़ा हादसा घटित हो सकता था। रेलवे विभाग की तरफ से खटीमा कोतवाली को तहरीर दी गई है जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। रेलवे ट्रैक पर केबल का मोटा तार किसने डाला इसका जल्द ही पता लगाया जाएगा।