Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
Uttarakhand news:Kiran Rawat teacher Rudraprayag passed USET Result 2024

उत्तराखण्ड

रूद्रप्रयाग

रुद्रप्रयाग की शिक्षिका किरन रावत ने उत्तीर्ण की USET परीक्षा तीन बार कर चुकी UGC NET उत्तीर्ण

Kiran Rawat Teacher Rudraprayag:रूद्रप्रयाग के राजकीय इंटर कॉलेज ग्वेफड में हिंदी प्रवक्ता के पद पर तैनात किरन रावत ने उत्तीर्ण की यूसेट की परीक्षा 

राज्य की होनहार बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। अपनी काबिलियत के दम पर सफलता के ऊंचे ऊंचे मुकाम हासिल करने वाली राज्य की इन होनहार बेटियों से हम आपको आए दिन रूबरू कराते रहते हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको राज्य की एक और ऐसी ही होनहार बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं जिन्होंने उत्तराखण्ड यूसेट की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। जी हां…. हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के रूद्रप्रयाग जिले के चोपता (जाखणी) गांव निवासी किरन रावत की, जिन्होंने तीन बार यूजीसी नेट की परीक्षा उत्तीर्ण करने के उपरांत यूसेट की परीक्षा में भी सफलता अर्जित की है। किरन की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उनके घर पर भी बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।(Kiran Rawat Teacher Rudraprayag)

यह भी पढ़िए:बधाई: चंपावत के अभिनव गहतोड़ी सप्लाई इंस्पेक्टर के लिए चयनित बढ़ाया क्षेत्र का मान

देवभूमि दर्शन से खास बातचीत:-देवभूमि दर्शन से खास बातचीत में किरन ने बताया कि वह एक शिक्षिका हैं तथा वर्तमान में वर्ष 2022 से राजकीय इंटर कॉलेज ग्वेफड(रुद्रप्रयाग) में हिंदी प्रवक्ता के पद कार्यरत हैं। इससे पूर्व वह वर्ष 2019 से राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अगस्तमुनि में LT हिन्दी के पद में कार्यरत थी तथा वर्ष 2018 में बाल विकास निर्भया प्रकोष्ठ में संविधा के पद पर भी अपनी सेवाएं दे चुकी है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में वह सोबन सिंह जीना विश्व विद्यालय अल्मोड़ा से हिंदी विषय में पीएचडी भी कर रही है। उनके पिता रणजीत सिंह जहां एक बस ड्राइवर है वहीं उनके पति हर्षवर्धन रावत एक पुलिस कांस्टेबल है।

खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

लेख शेयर करे

More in उत्तराखण्ड

Advertisement

UTTARAKHAND CINEMA

Advertisement Enter ad code here

PAHADI FOOD COLUMN

UTTARAKHAND GOVT JOBS

Advertisement Enter ad code here

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Advertisement Enter ad code here

Lates News

To Top