Connect with us
Uttarakhand news:largest Kendriya Vidyalaya of uttarakhand will soon operate in Khatima.

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड: खटीमा में जल्द संचालित होगा राज्य का सबसे बड़ा केंद्रीय विद्यालय

Kendriya vidyalay Khatima: खटीमा में खुलेगा राज्य का सबसे बड़ा केंद्रीय विद्यालय 

ऊधमसिंहनगर जिले के खटीमा क्षेत्र के उन लोगों के लिए एक अच्छी खबर आ रही है जिनका सपना अपने बच्चों को केंद्रीय विद्यालय में पढ़ाने का है और गुणवत्ता युक्त शिक्षा के लिए उनके बच्चों को खटीमा से बनबसा जाना पड़ता है। जी हां अब जल्द ही खटीमा में उत्तराखंड का सबसे बड़ा केंद्रीय विद्यालय खुलने जा रहा है। बता दें कि कार्यदायी संस्था केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्लूडी) द्वारा 30 अप्रैल 2024 तक विद्यालय का भवन हैंडओवर करने के आसार हैं। विद्यालय निमार्ण का काम पूरा होते ही यहां एक से 12वीं तक की कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। बताते चलें कि वर्ष 2019 से खटीमा में अस्थायी रूप से बंडिया गांव में जीआईसी के पुराने भवन में केंद्रीय विद्यालय का संचालन किया जा रहा है जहां अभी वर्तमान में कक्षा छह से नौ तक के करीब 350 बच्चे अध्ययन कर रहे हैं। लगभग 38 करोड़ रुपये के बजट से निर्माणाधीन केंद्रीय विद्यालय के इस भवन का निर्माण कार्यदायी संस्था केंद्रीय लोक निर्माण विभाग को 30 अप्रैल 2024 तक पूर्ण करना है ।(Kendriya vidyalay Khatima)

यह भी पढ़िए:देहरादून में लग रहा है रोजगार मेला (Job Fair) युवा इन दस्तावेजों के साथ रहे उपस्थित

कार्यदायी संस्था के इंजीनियर निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने का निरंतर प्रयास कर रहे हैं। वहीं केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के एई प्रणय राठौर का कहना है कि केंद्रीय विद्यालय का निर्माण कार्य जनवरी 2023 से शुरू किया गया था तय तिथि तक पूरा करने के लिए कार्य जोरों से किया जा रहा है।करीब छह एकड़ में बन रहे इस केंद्रीय विद्यालय में विद्यार्थियों के खेलने के लिए बडे खेल के मैदान के साथ ही अध्यापकों के लिए आवासीय सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। अभी विद्यालय का लगभग 80 प्रतिशत तक का कार्य पूरा हो चुका है। वर्तमान में बंडिया गांव स्थित केंद्रीय विद्यालय के प्रधानाचार्य टी प्रकाश आर्य का कहना हैं कि यदि तय तिथि तक केंद्रीय विद्यालय का भवन कार्य पूरा हो जाता है,तो आगामी शिक्षा सत्र से यहां कक्षाओं का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।

खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!