रुद्रपुर के महिमन खनिजो को एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड(Aisa Book Of Record) में मिला ग्रैंड मास्टर, प्रदेश को किया गौरवान्वित
छोटी सी उम्र में अपना नाम एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज करके महिमन खनिजो ने अपने परिवार को भी नहीं बल्कि उत्तराखंड को भी गौरवान्वित किया है। वैसे तो हमेशा ही उत्तराखंड के युवा और बच्चे प्रदेश का मान बढ़ाते आए ही हैं अभी फिर एक 7 वर्षीय बच्चे ने एक बड़ा कारनामा कर एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा लिया। बता दें कि रुद्रपुर के महिमन खनिजों ने 1 मिनट में सबसे ज्यादा ड्रम बिट्स बजाकर अपना नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड (Asia Book Of Record) तथा एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज कराया है। साथ ही महिमन ने एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में ग्रैंड मास्टर का दर्जा भी हासिल किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर निवासी महिमन खनिजो जिसने मात्र 7 वर्ष की आयु में अपना नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड एवं एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज करा लिया है । जिससे महिमन ने अपने परिवार तथा राज्य का नाम भी रोशन किया है । बता दे कि रुद्रपुर के सिंह कॉलोनी निवासी महिमन खनिजो रॉक स्कूल लंदन संगीत विश्वविद्यालय से ऑनलाइन संगीत की पढ़ाई कर रहे हैं। महिमन के पिता मनीष खनिजो रुद्रपुर के जेसीज पब्लिक स्कूल में संगीत के अध्यापक हैं। उनका कहना है कि महिमन को बचपन से ही संगीत में रुचि थी । वह 3 वर्ष की उम्र से ड्रम बजा रहे हैं। उन्होंने बताया कि महिमन प्रतिदिन 2 घंटे अभ्यास करते हैं। महिमन रॉक स्कूल लंदन संगीत विश्वविद्यालय में ग्रेड वन की परीक्षा पास कर चुके हैं ।अब महिमन ग्रेड तीन की तैयारी कर रहे हैं। महिमन की इस उपलब्धि की सोशल मीडिया पर भी काफी चर्चा हो रही है।