Pune tanakpur train Schedule:22 अप्रैल से उत्तराखंड के प्रमुख तीर्थ स्थलों के दर्शन हेतु पूणे से टनकपुर के लिए शुरू हुई मानसखंड एक्सप्रेस
Pune tanakpur train Schedule उत्तराखंड भ्रमण पर आने वाले पर्यटकों के लिए रेलवे की ओर से बेहद अच्छी खबर सामने आ रही है ।जिसके अंतर्गत पुणे से उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों के लिए बीते 22 अप्रैल से मानसखंड एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत कर दी गई है। जी हां आईआरसीटीसी ने उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड के सहयोग से उत्तराखंड के प्रमुख तीर्थ स्थलों के दर्शन हेतु”मानसखंड एक्सप्रेस- भारत गौरव पर्यटक ट्रेन” का संचालन किया है। बता दें कि इस ट्रेन में लगभग 280 यात्री मानसखंड यात्रा पर उत्तराखंड आ रहे हैं।यह मानसखंड एक्सप्रेस 24 अप्रैल को पुणे से लोनावला, पनवेल, कल्याण, नासिक, जलगांव, भुसावल, खंडवा, इटारसी और रानी कमलापति स्टेशनों से होते हुए टनकपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। इसके बाद टनकपुर रेलवे स्टेशन पर भारतीय परम्परा के अनुसार तिलक लगाकर यात्रियों का भव्य स्वागत किया जाएगा।बताते चलें कि पर्यटन विकास परिषद द्वारा रेलवे के साथ इस संबंध में एमओयू साइन किया गया था ,जिसके तहत रेलवे ने प्रति यात्री इस यात्रा के लिए 28 हजार 20 रुपये का पैकेज उपलब्ध कराया है। जिसके अंतर्गत 11 दिन और 10 रातो की यात्रा में यात्री नैनीताल, भीमताल, अल्मोड़ा, चैकोरी, पूर्णागिरी मंदिर, हाट कालिका मंदिर, कटारमल सूर्य मंदिर , कैंची धाम, चितई गोलू देवता मंदिर, जागेश्वर धाम, शारदा घाट, पाताल भुवनेश्वर मंदिर, नानकमत्ता गुरुद्वारा चंपावत आदि विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करेंगे।
यदि बात करें यात्रियों को ट्रेन में मिलने वाली सुविधाओं की तो ट्रेन का सफर 3एसी है, जहां पर्यटकों की सुविधा को बढ़ाने के उद्देश्य से एक कूपे में केवल चार बर्थ बुक किए गए हैं वहीं ट्रेन के बाहर की ओर उत्तराखंड की समृद्ध प्राकृतिक, सांस्कृतिक, स्थापत्य और आध्यात्मिक विरासत को प्रदर्शित किया गया है। पैंट्री कार कोच पर जहां उत्तराखंडी व्यंजनों को दर्शाया गया है वहीं दूसरे कोच पर राज्य के विभिन्न परिधान पहने हुए लोगों को दर्शाया गया हैं। ट्रेन में एक वातानुकूलित पैंट्री कार भी उपलब्ध कराई गई है जो कि यात्रा के दौरान पर्यटकों को उत्तराखंडी व्यंजनों का आनंद देगी। वहीं टनकपुर में उतरने के बाद यात्रियों को कई गंतव्यों तक ले जाने तथा होटल, होम स्टे में रूकना भी शामिल हैं।पर्यटन विकास परिषद के अनुसार मानसखंड मंदिर माला की अगली यात्रा पुणे से 22 मई को प्रस्तावित है जिसके लिए बुकिंग शुरू कर दी गई है। यात्रा के इच्छुक वेबसाइट www.irctctourism.com/bharatgaurav पर बुकिंग करा सकते हैं।