Kathgodam Nainital Bridge: जल्द शुरू होगा काठगोदाम नैनीताल मार्ग के पुल का पुनर्निर्माण कार्य
काठगोदाम – नैनीताल राजमार्ग जोकि कुमाऊं मंडल को आपस में जोड़ने के लिए एक महत्वपूर्ण मार्ग है और काफी लंबे समय से इस रूट पर पुल के पुनर्निर्माण की जरूरत थी पुल के पुनर्निर्माण हो जाने के बाद इस रूट पर यातायात काफी सुगम हो जाएगा जिसको देखते हुए जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने राष्ट्रीय राजमार्ग सं.-87 (नया 109) काठगोदाम-नैनीताल मोटर मार्ग के किमी 90 में कलसिया नाले पर स्थित पुराने पुल का पुनः निर्माण का आदेश दिया है।(Kathgodam Nainital Bridge)
संपूर्ण कुमाऊं को जोड़ने वाले एकमात्र राजमार्ग में पुल के पुनर्निर्माण की खबर सामने आ रही है। जी हां हम बात कर रहे हैं हल्द्वानी भीमताल मोटर मार्ग की, जिसके संबंध में जिलाधिकारी द्वारा काठगोदाम स्थित कलसिया पुल (पुराने पुल) के डिस्मेन्टल के समय राजमार्ग पर स्थित द्वितीय पुल से यातायात सुचारू रूप से संचालित किये जाने की व्यवस्था के लिए अधीक्षण अभियंता को निर्देश दे दिये गए है। बताया गया है कि इस दौरान पुल के दोनों ओर पर्याप्त दूरी पर नोटिस बोर्ड के माध्यम से पुल निर्माण की सूचना प्रदर्शित की जाएगी। इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जायेगा कि यातायात संचालित होने के समय मार्ग में पुलिस विभाग के अतिरिक्त लोक निर्माण विभाग के अधिकारी एवं कार्मिक निर्धारित परिधान में उपस्थित रहने चाहिए। इसके अतिरिक्त मार्ग में दिशा सूचक व नोटिस बोर्ड रेडियम युक्त पर्याप्त संकेतक आवश्यक स्थानों पर स्थापित किये जाएंगे। बताते चलें कि मार्ग में कार्य करते समय समस्त सुरक्षा मानक, मजदूरों, अभियन्ताओं एवं यात्रियों का भी ध्यान रखा जाएगा। इसी तरह कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत निर्गत दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए कार्य सम्पादित किया जाएगा।