Rishikesh karnaprayag Rail Project Update: ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेलवे प्रोजेक्ट के तहत एक और तीन किलोमीटर लंबी सुरंग हुई आर पार
केंद्र सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी रेल परियोजनाओं में से एक ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन का कार्य जोरों पर है। इस परियोजना के अंतर्गत श्रीनगर के विकास खंड कीर्तिनगर के मलेथा और लक्ष्मोली गांव के बीच रविवार को करीब तीन किलोमीटर लंबी सुरंग आर-पार कर दी गई है।बता दे कि इस दौरान क्षेत्रीय विधायक विनोद कंडारी व रेल विकास निगम और कार्यदायी एजेंसी नवयुगा इंजीनियरिंग कंपनी के अधिकारी शामिल रहे।चार धाम रेल नेटवर्क में सुरंगो की महत्वपूर्ण भूमिका है क्योकि यह रेलवे लाइन सुरंग के बीच से होकर गुजर रही है।क्षेत्र के विधायक विनोद कंडारी के अनुसार रेल परियोजना का निर्माण कार्य बड़ी तेजी से चल रहा है। कई जगहों पर सुरंगें भी आर-पार हो चुकी हैं। जिससे पहाड़ पर रेल का सपना जल्द ही पूरा होने की संभावनाएं बढ़ती जा रही हैं।(Rishikesh karnaprayag Rail Project Update)
यह भी पढ़िए:उत्तराखंड: ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना पर मंडराएं संकट के बादल बीच में लटक सकता है प्रोजेक्ट
वही कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर मधुसूदन का कहना है कि अब सुरंग के अंदर के सभी कार्याें को तेजी से जल्द ही पूरा किया जाएगा। इस सुरंग की लंबाई लगभग 2.869 किमी है।126 किलोमीटर लंबी रेल परियोजना में 105 किलोमीटर ट्रैक का निर्माण सुरंगों के अंदर हो रहा है। इस परियोजना की 17 सुरंगों में 11 सुरंगे 6 किमी से अधिक लंबी है।यह सुरंग एनएटीएम तकनीक यानी की न्यू आस्ट्रियन टनलिंग मैथड के तहत बनाई जा रही हैं। 126 किलोमीटर लंबी ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल परियोजना के नौ पैकेज में सुरंगों के 80 प्रवेश द्वार होंगे। जिसमें आधे से अधिक तैैयार हो गए हैं।