Rudraprayag Highway Night Traveling Banned :ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर रैंतौली में टेंपो ट्रैवलर हादसे के बाद प्रशासन हुआ अलर्ट, पर्यटक वाहनों के रात्रि संचालन पर लगी रोक………
Rudraprayag Highway Night Traveling Banned : गौरतलब हो कि बीते कुछ दिनों पहले दिल्ली से रुद्रप्रयाग के चोपता तुंगनाथ के लिए जा रहे तीर्थ यात्रियों का टेंपो ट्रैवलर ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर रैंतोली के पास हादसे का शिकार हो गया था जिसमें करीब 15 लोगों की जिंदगी चली गई थी। इस भयावह हादसे के बाद अब पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है जिसके चलते वे जिले में व्यवस्थित यातायात के लिए कार्य योजना बनाने में जुट गए हैं। दरअसल सड़क दुर्घटनाओं पर ध्यान केंद्रित करते हुए पुलिस प्रशासन ने जिले में यात्री व पर्यटक वाहनों के रात्रि संचालन पर रोक लगाने का निर्णय लिया है जिसके लिए तैयारियां तेज की जा रही है। वहीं बाहरी व स्थानीय वाहन राष्ट्रीय राजमार्ग पर कितनी गति से दौड़ रहे हैं इसके लिए परिवहन विभाग स्पीड मीटर लगाने की तैयारी में है।
यह भी पढ़िए:हल्द्वानी से अल्मोड़ा तक टैक्सी चालक मचा रहे हैं लूट, चल रहा मनमाना किराया…
बता दें रुद्रप्रयाग जिले के ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर रैंतोली में हुए टेंपो ट्रैवलर हादसे ने पुलिस प्रशासन की आंखें खोल दी है जिसके चलते अब पुलिस जिले में व्यवस्थित यातायात के लिए कार्य योजना बनाने में जुट गई है इसके साथ ही रात के समय में यात्री व पर्यटक वाहनों का संचालन रोकने की भी तैयारी की जा रही है। इसके अलावा दिन के समय जनपद में पहुंचने वाले स्थानीय वाहन व बाहरी वाहन की गति मापने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग पर परिवहन विभाग द्वारा स्पीड मीटर लगाए जाएंगे। दरअसल वाहनों के रात्रि संचालन को रोकने की एक मुख्य वजह मानसून भी है जो जल्द ही उत्तराखंड मे दस्तक देने वाला है। मानसून के दौरान प्रदेश के रुद्रप्रयाग जैसे पर्वतीय जिलों में दुर्घटना का अधिक खतरा रहता है इसलिए ऋषिकेश बद्रीनाथ व रुद्रप्रयाग गौरीकुंड हाईवे पर डेंजर जोन और स्थानीय परिस्थितियों को देखते हुए रात के समय रुद्रप्रयाग से वाहनों को आगे नही जाने दिया जाएगा। पुलिस के अनुसार इस दिशा में प्रशासन के प्रारंभिक चरण की बातचीत हो चुकी है और जल्द ही योजना को अमलीजामा पहनाते हुए समय तय किया जाएगा। व्यवस्था को कारगर बनाने के लिए खांकरा, नगरासू, चिरबटिया में बैरियर स्थापित कर सीसीटीवी कैमरा से लैस कर सीधे जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जोड़ा जाएगा जिसके चलते जिले की सीमाओं और हाईवे पर संचालित यातायात की मॉनिटरिंग की जा सकेगी।