Connect with us
Uttarakhand news:Uttarakhand government can not build Ranibagh-Nainital ropeway project

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड सरकार अब नहीं करा सकती रानीबाग-नैनीताल रोपवे प्रोजेक्ट का निर्माण

Ranibagh Nainital Ropeway project: रानीबाग नैनीताल रोपवे समेत देश के सभी रोपवे प्रोजेक्टों का निर्माण कराएगी एनएचएआई

उत्तराखंड के रानीबाग-नैनीताल रोपवे प्रोजेक्ट सहित देश के अन्य रोपवे प्रोजेक्ट नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया( NHAI) के हाथो में चला गया है। जी हां राज्य के हल्द्वानी के रानीबाग से नैनीताल के हनुमागढ़ी तक रोपवे बनने का इंतजार अभी और करना पड़ेगा क्योंकि इसके निर्माण का कार्य राज्य सरकार द्वारा नहीं बल्कि एनएचएआई द्वारा कराया जाएगा । इस कारण पूरा सर्वे दोबारा से किया जाएगा।  बता दें कि हाई कोर्ट मे एनएचएआई द्वारा कहा गया कि जो सर्वे पिछले तीन सालों में राज्य सरकार द्वारा कराए गए है।(Ranibagh Nainital Ropeway project)

उनके द्वारा कराए गए सभी सर्वों को दोबारा से कराया जाएगा। इसके लिए एक जर्मन कंपनी के लिए करीब नौ करोड़ का प्रारंभिक बजट भी जारी किया गया है। बताते चलें कि एनएचएआई को भारत सरकार द्वारा भारत में बनने वाले सभी रोपवे प्रोजेक्टो को बनाने की अनुमति मिल गई है। एनएचएआई द्वारा हाईकोर्ट में जनहित याचिका दर्ज करते हुए पर्यावरणविद् अजय रावत का कहना है कि हनुमानगढ़ी में रोपवे बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा भूगर्भीय रिपोर्ट का अध्ययन किए बिना ही प्रस्ताव बनाया है। दाखिल याचिका के मुताबिक हनुमानगढ़ी की पहाड़ियों पर की चट्टाने हैं इसलिए कभी भी बड़ा हादसा होने का खतरा है।

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!