Uttarakhand Roadways Bus Haridwar:हरिद्वार से ऋषिकेश की ओर जा रही बस हुई बेकाबू, टैक्सी स्टैंड पर खड़े तीन वाहनों को मारी टक्कर..
Uttarakhand Roadways Bus Haridwar उत्तराखंड परिवहन निगम की बसें अक्सर अपने चालक व कंडक्टरों की लापरवाही के कारण सुर्खियों में बनी रहती है। इतना ही नहीं बल्कि परिवहन निगम बस के चालक बसों को सड़कों पर कुछ इस कदर उड़ाते हैं कि उन पर काबू पाना चालक के नियंत्रण से बाहर हो जाता है जो अन्य यात्रियों की जान को भी जोखिम में डालता है। ऐसी ही कुछ खबर देहरादून जिले के ऋषिकेश त्रिवेणी घाट से सामने आ रही है जहां पर यात्रियों से भरी उत्तराखंड परिवहन निगम की बस बेकाबू होकर टैक्सी स्टैंड पर खड़े तीन वाहनों को जोरदार टक्कर मारती हुई चली गई।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार ऋषिकेश में त्रिवेणी घाट चौक पर यात्रियों से भरी उत्तराखंड परिवहन निगम हरिद्वार डिपो की बस के ब्रेक फेल होने से बेकाबू हो गई। बेकाबू रोडवेज बस ने घाट चौक पर अवैध रूप से सवारी भरने के लिए खड़े तीन मैक्स वाहनों को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में जहां रोडवेज बस में बैठे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई वहीं मौके पर खड़े आसपास के लोगों और मैक्स चालकों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। रोडवेज की टक्कर से तीनों मैक्स वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। गनीमत रही कि मैक्स वाहनों में कोई सवारी नहीं बैठी थी, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया बताया जा रहा है कि दुर्घटना के दौरान बस में 15 से ज्यादा सवारियां बैठी हुई थी। सभी यात्री सुरक्षित हैं, दुर्घटना के बाद मैक्स वाहनों के चालकों ने बस के ड्राइवर को पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया।