Uttarakhand weather Alert Today: हल्द्वानी में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण पहाड़ जाने वाले 14 मार्ग हुए बंद
Uttarakhand weather Alert Today बीती रात से लगातार हो रही भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मैदानी इलाकों में जहां सड़कें दरिया बन चुकी है और लोगों के घरों में पानी घुस गया है वहीं पर्वतीय क्षेत्रों में कई सड़क मार्गों पर मलवा आने से यातायात व्यवस्था बाधित हो गई है। इससे जनजीवन बुरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। बात अगर नैनीताल जिले की करें तो जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुताबिक बीते 24 घंटों में नैनीताल जिले में औसतन 46.4 एमएम वर्षा रिकॉर्ड की गई है। इसमें सबसे ज्यादा 111.0 मिलीमीटर बारिश हल्द्वानी में रिकॉर्ड की गई है, तो वही सबसे कम 14.5 एसएस बारिश बेतालघाट में दर्ज की गई है। हल्द्वानी में हो रही तेज बारिश से न केवल सभी नदी नाले उफान पर आ गए हैं बल्कि सड़कें भी तालाब बन गई है। इतना ही नहीं हल्द्वानी शहर में रहने वाले कई लोगों के घरों में भी पानी घुस गया है।
Haldwani to hill area road Conditions बात अगर हल्द्वानी से पहाड़ की ओर जाने वाले पर्वतीय मार्गों की करें तो कई संपर्क मार्गों पर मलवा आने से यातायात बाधित हो गया है। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की रिपोर्ट के अनुसार अभी तक नैनीताल जिले में एक राज्य मार्ग, व 13 ग्रामीण सड़क मार्ग बंद हो गए है। जिन्हें खोलने का काम संबंधित विभागों ने शुरू कर दिया है। उधर लालकुआं रेलवे स्टेशन में भारी बारिश से पानी भर गया है । दूसरी ओर चोरगलिया-हल्द्वानी मार्ग पर स्थित शेर नाला और सूर्या नाला के अत्यधिक वर्षा के कारण उफान पर आने से मोटर मार्ग को बंद कर दिया गया है। राज्य के अन्य जनपदों से भी कई सड़क मार्ग बंद होने की खबरें सामने आ रही है। पिथौरागढ़ जिले में भी कई सड़कों पर यातायात व्यवस्था बाधित है। जिले में धारचूला गुंजी मोटर मार्ग, थल नाचनी मोटर मार्ग, धारचूला बलुवाकोट मोटर मार्ग सहित कई अन्य ग्रामीण सड़कें बंद है। इसके अलावा अल्मोड़ा में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। अल्मोड़ा जिला मुख्यालय में 34, रानीखेत में 3, द्वाराहाट में 9.5, चौखुटिया में 17, सोमेश्वर में 34, ताकुला में 39 एमएम बारिश हुई है।