Yashoda Dhami UGC Net: पिथौरागढ़ के धारचूला तहसील के स्यांकुरी गांव के यशोदा धामी ने उत्तीर्ण की यूजीसी एवं जेआरएफ की परीक्षा, परिवार में खुशी का माहौल
राज्य के कई युवाओं ने यूजीसी नेट की परीक्षा उत्तीर्ण करके सफलता हासिल की है। इसी क्रम मे उत्तराखंड की बेटियों ने भी बाजी मारी है। आज हम आपको राज्य की एक और होनहार बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं ।जिसने अपने परिवार तथा क्षेत्र का नाम रोशन किया है। जी हां हम बात कर रहे हैं , पिथौरागढ़ जिले के धारचूला तहसील के स्यांकुरी गांव की यशोदा धामी की। जिसने यूजीसी नेट की परीक्षा के साथ ही भूगोल विषय से जूनियर रिसर्च फैलोशिप जेआरएफ की परीक्षा भी उत्तीर्ण की है। बता दें कि अब यशोदा जल्द ही असिस्टेंट प्रोफेसर बन जाएगी।(Yashoda Dhami UGC Net)
यह भी पढ़िए:उत्तराखंड: ग्राफिक एरा की छात्रा प्राजंलि 53 लाख के पैकेज पर गूगल में चयनित
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार पिथौरागढ़ जिले के धारचूला के स्यांकुरी गांव निवासी यशोदा धामी ने यूजीसी नेट तथा जेआरएफ की परीक्षा उत्तीर्ण की है। बता दे की यशोदा की हाईस्कूल तक की पढाई स्यांकुरी गांव से पूर्ण हुई है। इसके बाद यशोदा ने 12वीं तक की पढ़ाई जीजीआईसी धारचूला से पूर्ण की।बारहवी की पढ़ाई करने के पश्चात यशोदा ने LSMPG कॉलेज पिथौरागढ़ से ग्रेजुएशन तथा पोस्ट ग्रेजुएशन पूर्ण किया।भूगोल विषय मे एमए करने के दौरान यशोदा ने गोल्ड मेडल भी हासिल किया।
बताते चले कि यशोदा को तत्कालीन राज्यपाल बेबी रानी मौर्य के द्वारा भी सम्मानित किया गया। एमए की पढ़ाई पूर्ण करने के पश्चात यशोदा ने हल्द्वानी एमबीपीजी कॉलेज से बीएड किया।यशोदा ने यूजीसी नेट से पहले UTET तथा CTET की परीक्षा भी उत्तीर्ण की है।यशोदा के पिता ईश्वर सिंह धामी गांव में है मिस्त्री का काम करते हैं तथा माता जसमती देवी ग्रहणी है। यशोदा का बड़ा भाई परिवहन विभाग में वरिष्ठ सहायक के पद पर कार्यरत है। बेटी की इस सफलता से परिवार में खुशी का माहौल है वही घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।