Uttarakhand polytechnic engineering college: उत्तराखंड के पॉलिटेक्निक कॉलेज में अब इंजीनियरिंग करने वाले विद्यार्थी बी-टेक, एमटेक की पढ़ाई भी कर सकेंगे……..
Uttarakhand polytechnic engineering college: उत्तराखंड के पॉलिटेक्निक कॉलेज में भी विद्यार्थी बीटेक और एमटेक की इंटीग्रेटेड कोर्स की पढ़ाई जल्दी करते दिखेंगे। मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि इसके लिए तकनीकी शिक्षा विभाग ने राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में डिप्लोमा कोर्स की तरह ही बीटेक व एमटेक की पढ़ाई कराने का निर्णय लिया है। जिसके चलते अब विद्यार्थियों को मोटी फीस देकर इंजीनियरिंग कॉलेज की ओर रुख नहीं करना होगा। दरअसल प्रदेश में 71 पॉलिटेक्निक कॉलेजों में डिप्लोमा संबंधित की पढ़ाई कराई जाती है ताकि डिप्लोमा मिलने के बाद विद्यार्थियों को आसानी से रोजगार मिल सके। आपको जानकारी देते चले की इंजीनियरिंग करने के लिए छात्रों को प्राइवेट कॉलेजों के धक्के खाने पड़ते हैं और साथ ही उन से मोटी फीस भी वसूली जाती है लेकिन बावजूद इसके भी उन्हें रोजगार नहीं मिल पाता है और वह प्रदेश मे नौकरी के लिए दर-दर भटकते हुए नजर आते है।
यह भी पढ़ें- बधाई: पौड़ी घुड़दौड़ी इंजीनियरिंग कॉलेज के 6 छात्रों का BEL में 12 लाख पैकेज में प्लेसमेंट
बताया जा रहा है कि अब सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज में बीटेक और एमटेक के लिए भी प्रवेश परीक्षा कराई जाएगी जो शिक्षा विभाग की एक अच्छी पहल मानी जा रही है। इसी वर्ष प्रदेश के काशीपुर व नरेंद्र नगर राजकीय पॉलिटेक्निक में बीटेक व एमटेक की पढ़ाई संचालित की जाएगी और साथ ही काशीपुर पॉलिटेक्निक के प्राचार्य वीपी सिंह ने बताया कि काशीपुर में तकनीकी शिक्षा विभाग बीटेक एमटेक की पढ़ाई करवाने की पूर्ण तैयारी कर रहा है। इसके बाद अन्य राजकिया पॉलिटेक्निक में यह विषय लागू कर दिए जाएंगे। इसके साथ ही प्राविधिक शिक्षा विभाग के निदेशक आरपी गुप्ता ने बताया कि प्रदेश के 70 राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज को अपग्रेड किया जा रहा है और डिप्लोमा संबंधित कोर्स वाले व बीटेक एमटेक वाले विद्यार्थी एक ही छत के नीचे यह कोर्स पूरा कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: इंजीनियरिंग की नौकरी छोड शुरू किया पहाड़ में स्वरोजगार बन गए आज एप्पल मैन