नातिन नव्या के बाद अब जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने रखी मुख्यमंत्री तीरथ रावत के फटे जींस (Ripped Jeans) वाले विवादित बयान पर अपनी राय..
राज्य के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत द्वारा दिए गए फटे जींस वाले बयान पर जहां सियासत तेज हो गई है और राज्य की प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस के बड़े-छोटे नेता उन्हें घेर रहे हैं वहीं इस मामले में देशभर से अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया आ रही है। कुल मिलाकर मुख्यमंत्री तीरथ के इस बयान ने एक बार फिर समाज को दो धड़ों में बांट दिया है। कोई उनका समर्थन कर रहा है तो कोई इसे उनकी घटिया मानसिकता बताकर उनकी आलोचना कर रहा है। आलोचना करने वालों में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हैं। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नंदा के बाद अब उनकी नानी और फिल्म अभिनेत्री रह चुकीं जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने भी सीएम तीरथ के इस फटे जींस (Ripped Jeans) वाले बयान की आलोचना की है। विदित हो कि इससे पूर्व अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या ने भी सीएम तीरथ के इस बयान का ज़ोरदार जवाब दिया था।
यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री तीरथ के बयान पर अब अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या ने ली चुटकी, कहीं ये बड़ी बात
प्राप्त जानकारी के अनुसार मीडिया से बातचीत में जया बच्चन ने कहा कि “ऐसे बयान एक मुख्यमंत्री को शोभा नहीं देते। जो इस पोस्ट पर बैठे हैं उन्हें कोई भी बयान देने से पहले सोचना चाहिए फिर बयान देना चाहिए। आप आज के ज़माने में ऐसे बयान दे रहे हैं। अब क्या आप किसी का कल्चर कपड़ो से डिसाइड करेंगे, ये एक घटिया सोच है जो महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों को भी बढ़ावा देती है।” जया बच्चन के अलावा बॉलीवुड एक्ट्रस गुल पनाग ने भी बड़े ही सौम्य तरीके से मुख्यमंत्री के इस विवादित बयान पर अपना जवाब दिया है। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेटी के साथ रिप्ड जींस पहने हुए गुल पनाग ने अपनी एक फोटो शेयर की हैं। हालांकि पोस्ट में उन्होंने कोई खास कैप्शन नहीं लिखा है परन्तु एक हैशटैग का इस्तेमाल किया है #RippedJeansTwitter’।‘
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: विडियो- फटे घुटने देख चौंक गए CM तीरथ रावत, और आखिर पूछ ही लिया सवाल