Uttarakhand home stay online booking: टूरिस्टो की सुविधा के लिए पर्यटन विभाग ने होमस्टे बुकिंग पोर्टल किया लॉन्च, अब बजट और लोकेशन के आधार पर एक क्लिक मे बुक कर सकते हैं होम स्टे…
Uttarakhand home stay online booking: गौरतलब हो कि उत्तराखंड पर्यटन की दृष्टि से अत्यधिक महत्वपूर्ण राज्य माना जाता है जहां पर अलग-अलग राज्यों सहित देश विदेश से लोग खूबसूरत प्रकृति और वादियों का दीदार करने के लिए अधिक संख्या में पहुंचते हैं लेकिन इसके साथ ही उन्हें ठहरने के लिए होम स्टे को खोजने में अत्यधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ता है लेकिन अब पर्यटकों के लिए एक अच्छी खबर पर्यटन विभाग द्वारा सामने आ रही है कि होम स्टे की बुकिंग के लिए एक पोर्टल लॉन्च किया गया है जिसमें सभी पर्यटक बजट और लोकेशन के अनुसार होम स्टे बुक कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड सरकार ने मरीजों को दी राहत, शुल्क में की कमी, जाने धामी कैबिनेट के अन्य फैसले
uttarakhand Homestay booking website portal बता दें पर्यटकों की सुविधा के लिए पर्यटन विभाग ने होम स्टे बुकिंग पोर्टल लॉन्च किया है जिसके चलते पर्यटक अपने बजट और लोकेशन के अनुसार होम स्टे बुक करा सकते हैं। पर्यटन विभाग की यह पहली ऐसी पहल है जो अन्य किसी भी राज्य में उपलब्ध नहीं है। http.Uttarastays.Com वेबसाइट पर जाकर पर्यटक आसानी से होम स्टे की लोकेशन समेत तमाम जानकारियों के बारे में जान सकते हैं। दरअसल होम स्टे के बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ बनाने के लिए तीन आयामी रणनीति बनाई गई है जिसमें सब्सिडी के माध्यम से होम स्टे संचालकों को सहायता कौशल प्रशिक्षण और ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से बुकिंग आदि की सुविधा मुहैया कराई जा रही है जो होम स्टे के लिए एक मील का पत्थर साबित हो सकती है। होम स्टे वेबसाइट के जरिए पर्यटक रेटिंग भी दे सकते हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: रोडवेज बसों का सफर होगा महंगा, बढ़ेगा किराया, रूट भी रहेगा डायवर्ट