Pauri Garhwal news Marriage: धूमधाम से चल रही थी शादी अचानक से दुल्हन के पिता को पड़ गया हर्ट अटैक छगया पूरे क्षेत्र में सन्नाटा
Pauri Garhwal new Marriage: उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले के बीरोंखाल से एक बड़ी हृदय विदारक खबर सामने आ रही है जहां एक परिवार की शादी की खुशियों पर तब ग्रहण लग गया जब दुल्हन की विदाई से पहले ही पिता की मौत हो गई। इस घटना से जहां परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है वहीं पूरे गांव में भी सन्नाटा पसरा हुआ है।अभी तक मिली जानकारी के अनुसार पौड़ी के बिरोंखाल के बवांसा तल्ला निवासी मनमोहन रावत की बेटी की बरात लुधियाना (पंजाब) से आ रही थी। बरात पहुंचने से पहले ही मनमोहन रावत को अचानक दिल का दौरा पड़ गया। जिसे परिजनों में हड़कंप मच गया और परिजन उन्हें आनन-फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उस समय परिवार में शादी की रस्में चल रही थीं। शादी की खुशियों में बाधा उत्पन्न न हो, ये देखते हुए मनमोहन की मौत की खबर परिजनों को नहीं दी गई।
अस्पताल में चिकित्सको ने किया मृत घोषित:
उन्हें बताया गया कि उपचार चल रहा है। जिस पर विवाह की सभी रस्में निर्विघ्न रूप से संपन्न हुईं। तड़के सुबह पांच बजे दुल्हन की विदाई होने के बाद मनमोहन की मौत होने की सूचना परिजनों को दी गई, तो परिजनों, रिश्तेदारों व ग्रामीणों में मातम पसर गया। घर के जिस आंगन से तड़के पुत्री की डोली उठी थी, उसी आंगन से कुछ देर बाद पिता की अर्थी उठी। इस घटना ने हर किसी की आंखों को नम कर दिया। मनमोहन रावत खंड विकास कार्यालय बीरोंखाल में ग्राम रोजगार सेवक के रूप में कार्यरत थे।