Pauri Garhwal news: पौड़ी गढ़वाल के श्रीनगर क्षत्र में बारात की गाड़ी गिरी खाई में चार लोग हुए घायल
Pauri Garhwal news: पौड़ी गढ़वाल जिले जयहरीखाल विकासखंड के नौगांव में जहां दो दिन पूर्व ही बरातियों से भरी मैक्स खाई में गिर गई थी जिसमें दूल्हे के बहन समेत 3 लोगों की मौत हो गई थी वहीं दर्दनाक सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अभी फिर पौड़ी-श्रीनगर हाईवे पर गडौली के पास बड़ा सड़क हादसा हो गया जहां बारात से लौट रही एक कार अनियंत्रित होकर सीधे खाई में जा गिरी। जिससे कार में सवार 4 लोग घायल हो गए। गनीमत रही की जनहानि की कोई खबर नहीं है।
Srinagar Garhwal Road accident: अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, पौड़ी के कल्जीखाल के टंगरौली गांव के चार लोग शादी समारोह में शामिल होने बुगाणी के जाख गांव आए थे जो शादी समारोह में शामिल होने के बाद कार संख्या से वापस अपने गांव जा रहे थे। इसी बीच पौड़ी-श्रीनगर हाईवे पर गडौली के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर करीब 20 मीटर नीचे खाई में जा गिरी। हादसे से मौके पर चीख-पुकार मच गई। हादसे की सूचना पर पौड़ी पुलिस और एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर घायलों को तत्काल जिला अस्पताल पौड़ी में भर्ती कराया। फिलहाल, सभी कार सवार घायलों का पौड़ी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
घायलों के नाम इस प्रकार है:
राम सिंह रावत -टंगरौली गांव, कल्जीखाल, पौड़ी
मकान सिंह रावत निवासी- टंगरौली गांव, कल्जीखाल, पौड़ी
महेंद्र सिंह नेगी निवासी- टंगरौली गांव, कल्जीखाल, पौड़ी
और महेंद्र सिंह पुत्र दिगंबर सिंह, निवासी- टंगरौली गांव, कल्जीखाल, पौड़ी गढ़वाल