उत्तराखण्ड पीसीएस परीक्षा का परिणाम आते ही प्रदेश के विभिन्न जिलों से युवाओ की मेहनत भी रंग लाई है , जिसमे कोई एसडीएम तो कोई पुलिस उपाधीक्षक बने है। इसी श्रेणी में आते है चमोली जिले के कर्णप्रयाग शहर के कोठुली गांव निवासी आशुतोष सती जो पीसीएस परीक्षा पास कर नगर आयुक्त बने है। उनकी इस उपलब्धि से जहाँ उनके गृह क्षेत्र में खुशी की लहर है, वही बधाई सन्देश देने वालो का भी ताँता लगा हुआ है। कोठली में ग्रामीणों ने आशुतोष के उज्जवल भविष्य की कामना की। आशुतोष के पिता शांता प्रसाद सती देहरादून में अंग्रेजी प्रवक्ता हैं, जबकि माता सतेश्वरी देवी गृहिणी हैं। आशुतोष की प्रारंभिक शिक्षा सरस्वती शिशुमंदिर व विद्या मंदिर व इंटर शिक्षा राजीव गांधी नवोदय विद्यालय देहरादून में हुई। इंटर के बाद वे विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों में जुट गए।
इससे पूर्व भी उच्च पदों के लिए हुआ था चयन : बता दे की इससे पूर्व भी उनका चयन केंद्रीय विद्यालय संगठन टीजीटी गणित, नायब तहसीलदार, समीक्षा अधिकारी उत्तराखंड व यूपी पीसीएस मुख्य परीक्षा में हो चुका है। लेकिन उन्होंने अपने लक्ष्य को यही पर विराम नहीं दिया वरन सतत उच्च पदाधिकरी के लिए प्रयासरत रहे। आशुतोष के चाचा शिक्षक राकेश सती कहते है की उनका सपना आइएएस बन कर भारतीय प्रशासनिक सेवा में जाकर देश सेवा का है। वर्तमान में आशुतोष आइएएस मुख्य परीक्षा की तैयारी में लगे हुए है। बताते चले की आशुतोष के बडे़ भाई पीएमओ में सहायक सचिव के पद पर नियुक्त हैं, जिन्होंने आशुतोष को हमेशा प्रेरित कर आगे बढ़ने में हर सम्भव मदद की। आशुतोष के चाचा शिक्षक राकेश सती कहते हैं की आशुतोष बचपन से पढ़ाई में बहुत तेज थे। पढ़ाई के साथ – साथ उन्होंने राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं में भी बेहतर प्रदर्शन कर पुरस्कार जीते। इसके साथ ही उत्तराखण्ड बोर्ड परीक्षाओं में भी बेहतर रिजल्ट देकर अव्वल रहे।
यह भी पढ़े –उत्तराखण्ड पीसीएस रिजल्ट: प्रदेश की मेरिट सूची में दूसरा स्थान , गौरव पांडेय बने उपजिलाधिकारी