उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग की परीक्षा उत्तीर्ण कर दीपिका बनी वित्त अधिकारी, पहाड़ में खुशी की लहर
उत्तराखण्ड की बेटियाँ किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है, चाहे आप सैन्य क्षेत्र की बात कीजिए या फिर किसी बड़े अनुसंधान क्षेत्र की यहाँ की बेटियों ने हर जगह अपना परचम लहराया है। अब उत्तराखण्ड लोकसेवा आयोग के नतीजे ही देख लीजिए जिसमे कुछ बेटियाँ उपजिलाधिकारी तो कुछ सहायक आयुक्त नगर निगम बनी है। इसी श्रंखला में आती है नई टिहरी की दीपिका चौहान जो पीसीएस परीक्षा पास कर वित्त अधिकारी बनी है। दीपिका ने पीसीएस परीक्षा उत्तीर्ण कर पुरे जिले का नाम रोशन किया है। बता दे की दीपिका मूल रूप से जाखणीधार के दणोली गांव की निवासी हैं। उनके पिता गजेंद्र सिंह चौहान आईबी से सेवानिवृत्त है , और माँ गृहणी है। दीपिका बचपन से ही पढाई में काफी होनहार रही और सिविल सेवा में कार्य करने का उनका सपना आज साकार हो गया। बताते चले की दीपिका की मूल शिक्षा ऑल सेंटस कान्वेंट स्कूल से हुई हैं , और उच्च शिक्षा एसआरटी कैंपस बादशाही थौल चम्बा, टिहरी गढ़वाल से हुई है।
कर चुकी हैं इससे पहले समीक्षा अधिकारी की परीक्षा उत्तीर्ण : सबसे खाश बात तो ये है की इससे पूर्व दीपिका ने समीक्षा अधिकारी की परीक्षा भी उत्तीर्ण की थी और 10 जून को ज्वाइनिंग दी थी। हमेशा से बड़ा सपना रखने वाली दीपिका ने समीक्षा अधिकारी की परीक्षा पास करने के बाद भी पीसीएस पर ही अपना ध्यान केंद्रित रखा और इसी के चलते उनका वित्त अधिकारी के लिए चयन हुआ है। इस मौके पर उन्हें और उनके परिजनों को बधाई सन्देश देने वालो का ताँता लगा हुआ है। उनकी इस उपलब्धि से उनके पैतृक गॉव दणोली में भी खुशी की लहर है।