Connect with us
alt="pcs reslut guarav pandey"

उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड पीसीएस रिजल्ट: प्रदेश की मेरिट सूची में दूसरा स्थान , गौरव पांडेय बने उपजिलाधिकारी

alt="pcs reslut guarav pandey"

उत्तराखंड राज्य सिविल सेवा की परीक्षा में जहाँ हिमांशु कफलिटिया टॉपर रहे वही चंपावत जिले के गौरव पांडेय ने दूसरा स्थान हासिल किया है। प्रदेश की रैंकिंग में उनसे आगे एकमात्र नैनीताल के हिमांशु कफलिटिया हैं। गौरव पांडेय कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता को देते हैं। जिन्होंने हर कदम पर उन्हें प्रेरित करने के साथ साथ पूर्ण सहयोग भी किया। पिछले वर्ष भी उन्होंने राज्य लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास कर वित्त अधिकारी पद पर तैनाती पाई थी। बताते चले की वर्तमान में पिथौरागढ़ में वित्त अधिकारी के पद पर तैनात पांडेय का चयन डिप्टी कलक्टर पद के लिए हुआ है। गौरव पांडेय ने देहरादून इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी से कंप्यूटर साइंस में बीटेक किया है, और करीब चार माह उन्होंने अल्मोड़ा राजकीय पॉलीटेक्निक में प्रवक्ता के रूप में कार्य भी किया है।




पत्नी शिप्रा जोशी भी लोहाघाट की उप जिला मजिस्ट्रेट हैं: बता दे की गौरव के पिता एडवोकेट शंकर दत्त पांडेय राज्य आंदोलनकारी होने के साथ ही भाजपा के जिलाध्यक्ष रह चुके हैं। जबकि मां प्रेमा पांडेय 2008 से 2013 तक जिला पंचायत अध्यक्ष थीं। उनकी पत्नी शिप्रा जोशी भी लोहाघाट की उप जिला मजिस्ट्रेट हैं। बेटे की कामयाबी से चंपावत के मांदली में रहने वाले पांडेय परिवार के घर में खुशी का माहौल है। उन्हें बधाई सन्देश देने वालो का घर पर ताँता लगा हुआ है। बचपन से पढाई में अव्वल रहे गौरव ने अपना लक्ष्य सिविल सेवा को ही बनाया और अपने कठिन परिश्रम से आज वो मुकाम भी प्राप्त कर लिया। यह भी बता दे की गौरव पांडेय इससे पूर्व दो साल तक बेंगलुरू में इंफोसिस में इंजीनियर के रूप में भी सेवा दे चुके हैं।





More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!