Pratistha Dangi pithoragarh swimming competition :मूल रूप से पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग की रहने वाली प्रतिष्ठा डांगी स्विमिंग में जीता रजत पदक, बढ़ाया परिजनो का मान….
Pratistha Dangi pithoragarh swimming competition: उत्तराखंड की होनहार बेटियां आज खेल के क्षेत्र में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही है। इतना ही नहीं बल्कि वे हर क्षेत्र में अपनी चमक बिखेरने का साहस भी रखती है। यहां की बेटियां क्रिकेट, बैडमिंटन, मार्शल आर्ट, फेनसिंग चैंपियनशिप, फुटबॉल, बॉक्सिंग , निशानेबाजी, स्प्रिंट चैंपियनशिप , स्विमिंग समेत एथलेटिक्स जैसे विशेष खेलों में अपनी जगह बनाकर पूरे प्रदेश का मान बढ़ा रही हैं जो अन्य बेटियों के लिए बेहद प्रेरणादायक है। हम आए दिन आपको ऐसी ही होनहार बेटियों से रूबरू करवाते रहते हैं जो अपनी मेहनत और समर्पण के दम पर विशेष उपलब्धि हासिल करती हैं। आज हम आपको पिथौरागढ़ जिले की प्रतिष्ठा डांगी से रूबरू करवाने वाले हैं जिन्होंने 38 वें नेशनल गेम्स में महाराष्ट्र की ओर से खेल कर स्विमिंग में रजत पदक हासिल किया है।
बता दें उत्तराखंड में 38 वें नेशनल गेम्स की शुरुआत हो चुकी है जिसमें कई खिलाड़ी अपने राज्यों समेत अन्य राज्यों के लिए भी मेडल लाने लगे हैं। इसी बीच मूल रूप से पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग की डांगी गांव की निवासी प्रतिष्ठा डांगी ने महाराष्ट्र से खेल कर 200 मीटर स्विमिंग में रजत पदक अपने नाम किया है। दरअसल प्रतिष्ठा वर्तमान मे नवी मुंबई में रहती है जो अभी कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा है। प्रतिष्ठा ने अपने भाई को देखकर शौकिया तैराकी शुरू की थी लेकिन उन्हे कहा पता था की उनका ये शौक उन्हे नई राह पर ले जाने वाला है। 12 साल से स्विमिंग कर रही प्रतिष्ठा का लक्ष्य अब एशियन गेम्स और ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करना है। प्रतिष्ठा का राष्ट्रीय खेल में यह दूसरा रजत पदक है इससे पहले वह टीम इवेंट में भी रजत पदक हासिल कर चुकी हैं। प्रतिष्ठा की इस विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हें लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है वहीं पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल बरकरार है।