Pithoragarh news Today : छुट्टी पर घर आए उत्तराखंड के जवान धर्मेंद्र सिंह बोरा की सड़क हादसे मे चली गई जिंदगी, , 9 महीने की बच्ची के सिर से उठा पिता का साया, परिजनों में मचा कोहराम….
Pithoragarh news Today: उत्तराखंड में दर्दनाक हादसों का तांडव लगातार जारी है जिसके चलते आए दिन किसी न किसी की जिंदगी मौत के मुंह में जा रही है। ऐसी ही कुछ खबर सीमांत जिले पिथौरागढ़ से सामने आ रही है जहां पर स्कूटी और बाइक के बीच जोरदार भिंडत हो गई जिसमें सेना के जवान की जिंदगी चली गई। जिसके कारण 9 माह की बच्ची के सिर से पिता का साया उठ गया है। इस घटना के बाद से जहां दशहरे और दिवाली से पूर्व ही परिवार की सारी खुशियों पर ग्रहण लग गया वहीं पूरे क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है।
Dharmendra Bora Army Road Accident: अभी तक मिली जानकारी के अनुसार सीमांत जिले पिथौरागढ़ के कुमौडा निवासी 32 वर्षीय सैनिक धर्मेंद्र बोरा 21 दिनों की छुट्टी लेकर घर आए थे जिन्हें 22 अक्टूबर को अपनी ड्यूटी पर लौटना था लेकिन इससे पहले ही वह दर्दनाक हादसे का शिकार हो गए। दरअसल बीते रोज वह अपनी पत्नी दीपिका से जल्द घर लौटने की बात कहकर अपने दोस्त के साथ स्कूटी पर सवार होकर निकले थे। तभी इस दौरान भड़कटिया कस्बे के पास सामने से आ रही बाइक और स्कूटी के बीच जोरदार टक्कर हो गई। यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इसमें दोनों वाहनों के परखच्चे तक उड़ गए और स्कूटी सवार सैनिक ने दम तोड़ दिया। जबकि शहीद धर्मेंद्र बोरा के साथी और बाइक में सवार पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें पुलिस प्रशासन द्वारा उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। सैनिक धर्मेंद्र बोरा के शहीद होने की खबर सुनते ही उनके परिजनों को सदमा लग गया। वहीं पोस्टमार्टम के बाद सैनिक का पार्थिव शरीर परिजनों को सौंपा गया जहां पर बीते गुरुवार को सैन्य सम्मान के साथ सैनिक को अंतिम विदाई दी गई। बताया जा रहा है शहीद धर्मेंद्र बोरा की 9 माह की बच्ची है जिसके सिर से हमेशा के लिए पिता का साया उठ गया है।
रचना भट्ट एक अनुभवी मिडिया पेशेवर और लेखिका हैं, जो पिछले कई वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने पत्रकारिता में मास्टर डिग्री प्राप्त की है और समाज, संस्कृति समसामयिक मुद्दों पर अपने विश्लेषणात्मक लेखन के लिए जानी जाती हैं।