ghurdauri engineering college placement:भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बी.ई.एल.) में 12 लाख के वार्षिक पैकेज चयनित हुए पौड़ी गढ़वाल के जीबी पंत अभियांत्रिकी एवं प्रोद्योगिकी संस्थान (घुड़दौड़ी इंजीनियरिंग कॉलेज) के 6 छात्र/छात्राएं….
ghurdauri engineering college placement
उत्तराखंड के युवा हमेशा से ही अपनी मेहनत एवं काबिलियत के दम पर सफलता का परचम लहराकर राज्य को गौरवान्वित करते आए हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको ऐसे ही कुछ और होनहार युवाओं से रूबरू कराने जा रहे हैं। जिन्होंने अपने परिवार के साथ ही अपने कालेज परिसर का नाम भी रोशन किया है। जी हां हम बात कर रहे हैं पौड़ी गढ़वाल के जीबी पंत अभियांत्रिकी एवं प्रोद्योगिकी संस्थान (घुड़दौड़ी इंजीनियरिंग कॉलेज) के मैकेनिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग के 6 छात्र/छात्राओं की। जिन्होने भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बी.ई.एल.) में 12 लाख के वार्षिक पैकेज चयनित होकर अपने परिवार का नाम रोशन किया है।
यह भी पढ़ें- लोहाघाट की ख्याति बनी सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में उत्तराखण्ड टॉपर देश में हासिल की दूसरी रैंक
ghurdauri engineering college pauri garhwal
बता दें कि बी.ई.एल द्वारा चलाए गए प्लेसमेंट अभियान में संस्थान के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं मैकेनिकल विभागों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया था|जिसमें इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग में अध्ययनरत पांच छात्रों प्रशांत गौरव, आस्था रावत, आयुष तिवारी, आशीष कुमार और सिद्धांत नामदेव तथा मैकेनिकल विभाग के एक छात्र कमलेश सिंह भंडारी ने श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। जिसके बाद 12 लाख प्रतिवर्ष के लिए उनका चयन हुआ। चयनित हुए सभी छात्रों के परिवार में खुशी का माहौल है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड एकडेमी सवार रही बच्चों का भविष्य 55 बच्चों का हुआ सैनिक स्कूल के लिए चयन