Dehradun airport international flight: उत्तराखंड सरकार देहरादून से पांच देशों के लिए उड़ान शुरू करने की कर रही तैयारी, विज्ञापन जारी कर मांगे एयरलाइंस कंपनियों से आवेदन….
Dehradun airport international flight :उत्तराखंड सरकार देहरादून और पंतनगर से पांच अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों के लिए सीधी उड़ाने शुरू करने की योजना बना रही है जिसके लिए उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण ने इच्छुक एयरलाइंस से उत्तराखंड एयर कनेक्टिविटी स्कीम के तहत 3 अगस्त तक आवेदन मांगे हैं। इसके साथ ही 5 अगस्त को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए एयरलाइंस से इस पर आगे का विचार किया जाएगा।
यह भी पढ़िए:यात्री ध्यान दें, हरिद्वार से चलने वाली ये 18 ट्रेनें हुई रद्द, स्टेशन जाने से पहले देख ले पूरी लिस्ट
Jolly Grant international Airport Dehradun बता दें उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण यूकाडा की ओर से एयरलाइन्स के लिए गुरुवार को विज्ञापन जारी किया है जिसके चलते उत्तराखंड एयर कनेक्टिविटी स्कीम के तहत सात घरेलू देहरादून से भोपाल, चेन्नई, पटना, – पंतनगर से मुंबई, दिल्ली, कोलकाता और बेंगलूरू व पांच इंटरनेशनल देहरादून से दुबई, सिंगापुर, कोलंबो, बैंकॉक, क्वालालम्पुर रूट सेवाएं संचालित करने की जानकारी दी गई है। दरअसल ये घरेलू सेवाएं देहरादून के साथ ही पंतनगर एयरपोर्ट से संचालित होंगी जबकि इंटरनेशनल सेवाएं सिर्फ देहरादून एयरपोर्ट से संचालित की जाएगी जिसके लिए 3 अगस्त तक आवेदन मांगे गए हैं इसके साथ ही 5 अगस्त को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए एयरलाइंस से इस पर आगे का विचार विमर्श किया जाएगा। विज्ञापन की शर्तों के अनुसार उत्तराखंड सरकार एयरलाइंस को इन उड़ानों के लिए वायबिलिटी गैप फंडिंग के तहत कास्ट माइनस रिवेन्यू मॉडल या बिना बिक्री वाली टिकटों पर नुकसान की भरपाई करेगी। इससे पहले सरकार इसी योजना के तहत देहरादून के जॉली ग्रांट से नेपाल के काठमांडू एयरपोर्ट के बीच इंटरनेशनल सेवा शुरू करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर चुकी है जो जल्द ही सितंबर माह से शुरू कर दी जाएगी। तब तक देहरादून के जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पर कस्टम ऑफिस भी खुल जाएगा।