Dhruv Rawat badminton tournament: तेलंगाना में आयोजित हुई इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट मे ध्रुव रावत ने जीता कांस्य पदक, बढ़ाया प्रदेश का मान….
Dhruv Rawat badminton tournament : उत्तराखंड में प्रतिभावान युवाओं की कोई कमी नहीं है यहां के युवा शिक्षा के क्षेत्र से लेकर खेलकूद के क्षेत्र समेत अन्य सभी क्षेत्रों में भी अपना विशेष योगदान दे रहे हैं जो बेहद सराहनीय और प्रशंसा के काबिल है। इतना ही नही बल्कि प्रदेश के होनहार युवा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में उच्च मुकाम हासिल कर अपने माता-पिता का मान बढ़ा रहे है जो अन्य युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बनते जा रहे हैं। हम आए दिन आपको ऐसे ही होनहार युवाओं से रूबरू करवाते रहते हैं जिन्होंने किसी विशेष क्षेत्र में उपलब्धि हासिल की हो। आज हम आपको अल्मोड़ा जिले के ध्रुव रावत से रूबरू करवाने वाले हैं जिन्होंने इंटरनेशनल बैडमिंटन प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता है।
यह भी पढ़ें- बधाई: अल्मोड़ा के ध्रुव रावत ने राष्ट्रीय बैडमिंटन में जीता गोल्ड मेडल, बढ़ाया प्रदेश का मान
badminton player Dhruv Rawat Almora बता दें अल्मोड़ा जिले के नगर के पांडे खोला निवासी ध्रुव रावत ने एनडीएमसी तेलंगाना में आयोजित हुई इंटरनेशनल चैलेंज बैडमिंटन टूर्नामेंट में पुरुष डबल्स में असम के अपने जोड़ीदार सूरज ग्वाला के साथ कांस्य पदक जीतकर पूरे प्रदेश का मान बढ़ाया है। दरअसल ध्रुव रावत ने इस टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्री क्वार्टर फाइनल मैच में अपने देश के लिए चयनित जोशी और मयंक राणा की जोड़ी को 21-18, 21-19 से हराकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बनाई। इसके बाद क्वार्टर फाइनल में फिर से भारत के नितिन एचवी और वैंकटा हर्षवर्धन रवि राम रैडडी की जोड़ी को 20-22, 21-12, 21-13 से पराजित किया और सेमी फाइनल में प्रवेश किया। जहां उन्हें एक कड़े मुकाबले में भारत के ही एमआर अर्जुन और विष्णु वर्धन गौड़ की जोड़ी से 21-12, 14-21, 21-18 से पराजित होकर कांस्य पदक से संतुष्ट होना पड़ा। बताते चलें ध्रुव रावत वर्तमान में राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रशिक्षण केंद्र गुवाहाटी असम में ट्रेनिंग ले रहे है। इससे पहले भी वह राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिताओं में कई पदक जीत चुके हैं। ध्रुव की इस विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हें लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
यह भी पढ़ें- बधाई: अल्मोड़ा के ध्रुव रावत ने ऑल इंडिया सीनियर बैडमिंटन टूर्नामेंट में जीता स्वर्ण पदक