Dhruv Rawat badminton player : 12 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक लखनऊ में आयोजित हुई योनेक्स सनराइज ऑल इंडिया सीनियर बैडमिंटन टूर्नामेंट मे अल्मोड़ा के ध्रुव रावत ने जीता स्वर्ण पदक….
Dhruv Rawat badminton player: उत्तराखंड के होनहार युवा आज शिक्षा के क्षेत्र से लेकर खेलकूद के क्षेत्र समेत अन्य सभी क्षेत्रों में भी अपना विशेष योगदान दे रहे हैं जो बेहद सराहनीय और प्रशंसा के काबिल है। इसके साथ ही प्रदेश के युवा अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण के बलबूते पर अन्य राज्यों मे भी अपने हुनर का परचम लहरा रहे है। इतना ही नहीं बल्कि ऐसे होनहार युवा अन्य बच्चों के लिए भी प्रेरणा स्रोत बन रहे हैं। हम आए दिन आपको ऐसे ही होनहार युवाओं से रूबरू करवाते रहते हैं जिन्होंने किसी विशेष उपलब्धि को हासिल किया हो। आज हम आपको अल्मोड़ा जिले के ध्रुव रावत से रूबरू करवाने वाले हैं जिन्होंने लखनऊ में आयोजित हुई योनेक्स सनराइज ऑल इंडिया सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक हासिल किया है।
यह भी पढ़ें- बधाई: हल्द्वानी की हर्षिका रिखाड़ी ने ट्रेडिशनल और आर्टिस्टिक योगा में जीते दो गोल्ड मेडल
Dhruv Rawat almora uttarakhand बता दें अल्मोड़ा जिले के ध्रुव रावत ने लखनऊ में 12 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक आयोजित हुई योनेक्स सनराइजर्स डॉक्टर अखिलेश दास मेमोरियल ऑल इंडिया सीनियर बैडमिंटन रैंकिंग टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक हासिल कर पूरे प्रदेश को गौरवान्वित किया है। दरअसल उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन के सचिव बीएस मनकोटी ने बताया कि ध्रुव ने पंजाब की राधिका शर्मा के साथ जोड़ी बनाते हुए बेहतरीन खेल का प्रदर्शन क्वार्टर फाइनल मैच में किया जहाँ पर उन्होंने नंबर वन की जोड़ी नितिन कुमार और रिद्धि कौर की जोड़ी को 21-16, 22-20 से हराकर सेमी फाइनल में प्रवेश किया।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड की अंकिता ध्यानी(Ankita Dhyani) ने हांगकांग कंट्री रेस में जीता स्वर्ण पदक….
Dhruv Rawat badminton tournament इसके बाद उन्होंने कर्नाटक के अशित सूर्या और अमुरथा पी की जोड़ी को 14-21, 21-5 व 21-19 से पराजित कर फाइनल में जगह बनाई । तत्पश्चात फाइनल मैच में उन्होंने अक्षित महाजन (हरियाणा) और अनाघा पाल (तेलंगाना) की जोड़ी को 21-6 व 23-21 से हराकर मिक्स डबल्स में स्वर्ण पदक अपने नाम किया। बताते चलें ध्रुव रावत वर्तमान में आसाम में राष्ट्रीय बैडमिंटन अकादमी में प्रशिक्षण ले रहे हैं और इससे पहले वे कई पदक जीत कर भारतीय टीम में भी जगह बना चुके हैं। ध्रुव की इस विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हें बधाई देने वालों का लगातार तांता लगा हुआ है।