Uttarakhand: रूद्रपुर (Rudrapur) तहसील क्षेत्र में हुई वारदात, पुलिसकर्मी (Police) को बाइक सवार युवक को रोकना पड़ा महंगा..
राज्य (Uttarakhand) के ऊधमसिंह नगर जिले के रूद्रपुर(Rudrapur) तहसील से सनसनीखेज खबर सामने आ रही जहां चेकिंग के दौरान बाइक सवार युवक को रोकना पुलिस(Police) कर्मियों को भारी पड़ गया। बताया गया है कि पुलिस कर्मी पूरन मठपाल द्वारा बाइक रोकने का आदेश देने पर एक सिरफिरे बाइक सवार युवक ने बाइक को रोकना छोड़कर एकाएक उसकी रफ़्तार बढ़ा दी। युवक यही नहीं रूका बल्कि उसने गाड़ी रोकने का इशारा करने वाले पूरन के पैरों के ऊपर से बाइक चला दी। जिससे पूरन मठपाल का पैर बुरी तरह जख्मी हो गया। घटना से मौके पर कोहराम मच गया। आनन-फानन में हरकत में आए पुलिस कर्मियों ने तुरंत गम्भीर रूप से घायल पूरन को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जहां अभी भी उसका उपचार चल रहा है। उधर घटना के बाद उक्त युवक मौके से रफूचक्कर हो गया। पुलिस आरोपी सिरफिरे युवक की तलाश कर रही है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: छुट्टियों में घर आए गढ़वाल राइफल के जवान की हत्या, जम्मू कश्मीर में थी तैनाती
पुलिस कर रही आरोपी युवक की तलाश, एसआई बोले की जाएगी हरसंभव कारवाई:-
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के ऊधमसिंह नगर जिले के रूद्रपुर तहसील के जाफरपुर–दिनेशपुर मार्ग पर बीती शाम पुलिस कर्मियों ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया था। धर्म नगर मोड़ पर चलाएं इस चेकिंग अभियान का नेतृत्व एसआई सुरभि एवं एसआई जितेंद्र बिष्ट कर रहे थे। बताया गया है कि इसी दौरान पुलिस कर्मियों को सामने से एक बाइक सवार युवक बिना हेलमेट पहने आते हुए दिखाई दिया। जिस पर मौके पर तैनात पुलिस कर्मी पूरन मठपाल ने लाठी की सहायता से बाइक सवार को रूकने का इशारा किया। बाइक रोकने का इशारा देखकर बाइक सवार युवक भड़क गया और उसने एकाएक बाइक की रफ्तार पहले से तेज कर दी। इससे पहले कि वहां मौजूद पुलिसकर्मियों सहित लोग कुछ समझ पाते बाइक सवार युवक ने मोटरसाइकिल पुलिसकर्मी के पैर पर चढ़ा दी और मौका-ए-वारदात से फरार हो गया। जिससे पूरन गम्भीर रूप से जख्मी हो गया। जिसे पुलिस कर्मियों ने आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। इस संबंध में मौके पर तैनात एसआई जितेंद्र का कहना है कि आरोपी युवक की पहचान की जा रही है। आरोपी युवक पर हरसंभव कारवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: पुलिस ने किया पार्षद प्रकाश धामी हत्याकांड का खुलासा, एक शूटर गिरफ्तार