उत्त्तराखण्ड पुलिस (Uttarakhand Police) : चौकी प्रभारी प्रभारी सुनील धानक ने बिटिया की माँ को सौंपी किताबे..
लॉकडाउन के बीच आपने उत्तराखण्ड पुलिस (Uttarakhand Police) के एक से एक नेक कार्यो की खबर जरूर सुनी होगी और उत्तराखण्ड मित्र पुलिस (Uttarakhand Police) ने अपना फर्ज बखूबी से निभाया भी है आज हम बात कर रहे है अल्मोड़ा पुलिस के एस एस पी प्रह्लाद नारायण मीणा की जिन्होंने सुदूरवर्ती गांव की एक बेटी को तब मदद की जब उसे किताबो की शख्त जरूरत थी। जी हां एस एस पी प्रह्लाद नारायण ने अब विधार्थियो की पढ़ाई के लिए उन तक किताबें भिजवाने की अनूठी पहल भी शुरू कर दी है जो की अपने आप में सराहनयी कदम है इस से पहले उन्होंने अल्मोड़ा में एक बुजुर्ग महिला की दवा की व्यवस्था भी की जिसको आम जनता ने बहुत सराहा। बात है चौखुटिया ब्लॉक के सुदूरवर्ती गांव की एक बेटी की जो लॉकडाउनके चलते अपनी बीएड की किताबे नहीं खरीद पा रही थी ऐसे मौके पर एसएसपी प्रह्लाद नारायण ने हल्द्वानी से बीएड की किताबें क्रय करा उसे उपलब्ध कराई। जिसके लिए बिटिया और उनके परिजनों ने एस एस पी साहब का आभार प्रकट किया।
चौकी प्रभारी ने अपने खर्च पर किताबों को बिटिया के घर तक पंहुचा दिया
बता दे की अल्मोड़ा जिले के अंतर्गत चौखुटिया ब्लॉक के मासी से लगे जेठुआ गांव निवासी पुष्पा देवी की पुत्री हल्द्वानी से बीएड की पढाई कर रही है। लेकिन लॉकडाउन की वजह से उनकी बेटी वह अपने गांव में ही है। जहां से किताबे खरीदना बहुत मुश्किल है और इसकी वजह से उसकी पढ़ाई बाधित हो रही थी। इस समस्या को जब पुष्पा देवी ने मासी चौकी प्रभारी सुनील धानक के सम्मुख रखा की उनकी बेटी की ऑनलाइन पढाई और कॉलेज की फाइल बनाने हेतु किताबो की बहुत जरूरत है, तो बात एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणातक पहुंची। जैसे ही अल्मोड़ा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद नारायण को इस बात का पता चला उन्होंने हल्द्वानी से बिटिया की किताबो की व्यवस्था करवा दी सबसे खाश बात तो ये रही की चौकी प्रभारी ने अपने खर्च पर किताबों को बिटिया के घर तक पंहुचा दिया एसएसपी प्रह्लाद नारायण की इस नेक पहल को बेहद मददगार बताते हुए मासी ग्राम वासियो ने इसकी खूब सराहना की।