लॉकडाउन की विषम परिस्थितियों में ड्यूटी कर रहे उत्तराखण्ड पुलिस (uttarakhand police) के जवानों के साथ पहाड़ में बदसलूकी..
कोरोना वारियर्स के रूप में तैनात चिकित्सक, पुलिस कर्मियों को वैसे तो आज हर कोई सम्मान की नजर से देख रहा है परन्तु देश में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो, जान की बाजी लगाकर अपना फर्ज निभा रहे इन कोरोना वारियर्स के साथ बदसलूकी कर रहे हैं। अभी तक आपने देश के विभिन्न हिस्सों से बदसलूकी की ऐसी अनेक खबरें सुनी होंगी, परन्तु अब ऐसी दुखद घटनाएं उत्तराखण्ड के पर्वतीय जनपदों में भी होने लगी है। जी हां.. हम बात कर रहे हैं राज्य के पिथौरागढ़ जिले में हुई उस दुखद घटना की, जिसमें स्थानीय लोगों ने ड्यूटी में तैनात उत्तराखण्ड पुलिस (uttarakhand police) के जवानों के साथ न केवल बदसलूकी कर उनकी वर्दी फाड़ डाली अपितु उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। अब पिथौरागढ़ पुलिस ने घटना का संज्ञान लेते हुए छः आरोपियों पर लॉकडाउन के उल्लंघन समेत कई धाराओं में केस दर्ज कर उनकी धरपकड़ के लिए अभियान तेज कर दिया है। बताया गया है कि अभी तक सभी आरोपी फरार है, पिथौरागढ़ की पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शनी का कहना है कि दोषियों की किसी भी हालत में बख्सा नहीं जाएगा।
गाली देने का विरोध करने पर फाड़ डाली पुलिस कर्मी की वर्दी, जान से मारने की भी दी धमकी:-
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य केपिथौरागढ़ जिले के सिल्थाम चौकी पर तैनात उत्तराखण्ड पुलिस (uttarakhand police) के कानि• प्रवीण राय अपने साथियों के साथ बीते रविवार शाम को ड्यूटी कर रहे थे। इसी दौरान कुछ लोग लॉकडाउन का उल्लंघन कर अनावश्यक रूप से सिल्थाम चौराहे पर घूम रहे थे। जिस पर पुलिस कर्मियों ने इन सभी से अनावश्यक रूप से बाहर घूमने का कारण पूछा तो ये लोग पुलिस कर्मियों को गाली देने लगे। इतना ही नहीं गाली देने का विरोध करने पर इनमें से छः लोगों ने न सिर्फ प्रवीण के साथ मारपीट कर उसकी वर्दी फाड़ी बल्कि जान से मारने की धमकी देकर वहां से फरार हो गए। पिथौरागढ़ की पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शनी ने घटना का संज्ञान लेते हुए सभी आरोपियों पर मुकदमा दर्ज करने के निर्देश कोतवाल को दिए। जिस पर पुलिस ने सभी छः आरोपियों दीपक, राहुल, अजय, पंकज, कुक्कू और मन्नू पर लॉकडाउन के उल्लंघन समेत कई धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह दबिश दे रही है।