वीडियो : उत्तराखण्ड की महिला कांस्टेबिल अंकिता पाठक की एमटीवी रोडीज में धमाकेदार एक्टिंग
वैसे तो उत्तराखंड के युवा सिने जगत और बॉलीवुड में अपनी एक विशेष पहचान रखते ही है , लेकिन आज आपको हम रूबरू करा रहे है उत्तराखण्ड की अंकिता पाठक से जो वर्तमान में उत्तराखण्ड पुलिस में कार्यरत है। एक्टिंग का ऐसा क्रेज की पुलिस में रहते हुए भी उन्होंने एमटीवी रोडीज में प्रतिभाग कर ऑडिशन के दौरान निर्णायकों का दिल जीत लिया था। मूल रूप से बागेश्वर जिले के दसौली गांव की अंकिता के पिता हरीश पाठक का परिवार बरसों पहले तिलपुरी नंबर दो गांव में आकर बस गया था। उनके पिता हरिश्चंद्र किसान और मां हेमा गृहिणी हैं। अंकिता की प्रारंभिक शिक्षा गूलरभोज के एनके इंटर कॉलेज में हुई। 2016 में उनका चयन उत्तराखंड पुलिस में हुआ और वर्तमान में वह हल्द्वानी में तैनात हैं।
अंकिता पाठक का वीडियो देखने के बाद जनवरी-2019 में उन्हें ऑडिशन के लिए एमटीवी ने दिल्ली बुलाया। उन्होंने पहले ही प्रयास में यह ऑडिशन पास कर लिया जबकि तीन मौके दिए गए थे। उन्होंने दिल्ली ऑडिशन के दौरान निर्णायकों का दिल जीत कर मुंबई में होने वाले राउंड में अपनी जगह बना ली है। यह रोडीज का 16वां सीजन है। इसके साथ ही खेल प्रतियोगिताओ में भी वो आगे है, जी हाँ वह बॉक्सर भी हैं। उन्होंने पुलिस की स्टेट चैंपियनशिप भी जीती है। वह कहती हैं कि वह इस शो के माध्यम से उन लड़कियों के लिए प्रेरणा बनना चाहती हैं, जिनको अपने घर से बाहर नहीं निकलने दिया जाता है, और बड़े सपने देखने से रोका जाता है ।उनके दो छोटे भाई हैं जो अभी पढ़ रहे हैं। घर की बड़ी बेटी होने के कारण अंकिता परिवार की जिम्मेदारी को भली भांति समझती है।
वीडियो⇓