बधाई: कोटद्वार की प्रीति मिलिट्री नर्सिंग शॉर्ट सर्विस के लिए चयनित, पिता दादा भी थे सेना में
By
Preeti kotdwar Nursing Lieutenant: सेना में सम्मिलित होने वाली अपने परिवार की तीसरी पीढ़ी है प्रीति, 11 गढ़वाल राइफल्स में नर्सिंग लेफ्टिनेंट बनकर बढ़ाएंगी प्रदेश का मान….
Preeti kotdwar Nursing Lieutenant
अपनी काबिलियत के दम पर सफलता के ऊंचे ऊंचे मुकाम हासिल समूचे प्रदेश को गौरवान्वित करने वाली राज्य की होनहार बेटियों से हम आपको आए दिन रूबरू कराते रहते हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको राज्य की एक और ऐसी ही होनहार बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं जिन्होंने मिलिट्री नर्सिंग शॉर्ट सर्विस के लिए चयनित होकर न केवल अपने परिवार की सैन्य परम्परा को आगे बढ़ाया है बल्कि अपने क्षेत्र और जिले के साथ ही समूचे प्रदेश का भी मान बढ़ाया है। जी हां…. हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले के कोटद्वार के रतनपुर कुंभीचौड़ निवासी प्रीति की, जिनका चयन 11 गढ़वाल राइफल्स में मिलिट्री नर्सिंग शॉर्ट सर्विस के लिए हुआ है। प्रीति की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उनके घर पर भी बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
यह भी पढ़ें- बधाई: उत्तरकाशी के दूरस्थ गांव की रितिका बनी भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बढ़ाया प्रदेश का मान
आपको बता दें कि इस अभूतपूर्व उपलब्धि को हासिल करने वाली प्रीति एक सैन्य परिवार से ताल्लुक रखती है। उनके पिता स्व. दिगंबर सिंह जहां भारतीय सेना में हवलदार के पद पर तैनात थे वहीं उनके दादा भी भारतीय सेना में कार्यरत रहकर मां भारती की सेवा कर चुके हैं। बचपन से पिता को सैन्य वर्दी में देखने वाली प्रीति अब कठिन प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत भारतीय सेना की गढ़वाल राइफल्स में नर्सिंग लेफ्टिनेंट बन जाएंगे। आपको जानकारी देते हुए बता दें कि मिलिट्री नर्सिंग शॉर्ट सर्विस, भारतीय सेना की सशस्त्र बल चिकित्सा सेवाओं (एएफएमएस) का एक हिस्सा है, जिसकी शुरुआत 1888 में हुई थी। उस दौरान पहली बार ब्रिटिश शासन के तहत इसे गठित किया गया था।