बधाई: बागेश्वर की नेहा ने उत्तीर्ण की नर्सिंग लेफ्टिनेंट की परीक्षा, बढ़ाया प्रदेश का मान
By
Neha Lohumi Lieutenant Bageshwar: सैन्य परिवार से ताल्लुक रखती है नेहा, गांव से ही प्राप्त की है प्राथमिक शिक्षा….
Neha Lohumi Lieutenant Bageshwar
राज्य की होनहार बेटियां आज अपनी काबिलियत के दम चहुंओर छाई हुई है। बात चाहे शैक्षिक जगत की हों या फिर खेल के मैदान की, नृत्य के रंगमंच और सिनेमा जगत से लेकर देश के सैन्य क्षेत्रों की, राज्य की होनहार बेटियों ने सभी जगह अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। आज हम आपको राज्य की एक और ऐसी ही होनहार बेटी से रूबरू कराने जा रहे जो भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनने जा रही है। जी हां… हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के बागेश्वर जिले के जौलकांडे गांव की रहने वाली नेहा लोहुमी की, जिन्होंने मिलिट्री नर्सिंग सर्विसेज की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। अब वह प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत भारतीय सेना में नर्सिंग लेफ्टिनेंट बन जाएंगी। उनकी इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता भी लगा हुआ है।
यह भी पढ़ें- बधाई: हरिद्वार के प्रशांत बनेंगे सहायक समाज कल्याण अधिकारी, हासिल की पहली रैंक
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के बागेश्वर जिले के जौलकांडे गांव के दूंगाधारा तोक निवासी नेहा लोहुमी ने नर्सिंग लेफ्टिनेंट की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। बता दें कि एक सैन्य परिवार से ताल्लुक रखने वाली नेहा के पिता नवीन चंद्र लोहुमी जहां एक पूर्व सैनिक हैं और वर्तमान में बतौर अभिकर्ता कूर्मांचल बैंक में कार्यरत हैं। वहीं नेहा की मां दुर्गा लोहुमी एक कुशल गृहिणी है। बताते चलें कि इस अभूतपूर्व उपलब्धि को हासिल कर अपने परिजनों के साथ ही समूचे प्रदेश का मान बढ़ाने वाली नेहा ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा गांव के स्कूल से ही प्राप्त की है। तदोपरांत उन्होंने विवेकानंद राजकीय इंटर कालेज मंडलसेरा (बागेश्वर) से हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की। जिसके पश्चात उन्होंने बरेली से जेएनएम और पोस्ट नर्सिंग बीएससी की पढ़ाई की है।