Uttarakhand principal Vacancy 2025 :सहायक अध्यापक भी सीधी भर्ती से बन सकेंगे प्रधानाचार्य, प्रदेश के इंटर कॉलेज में 79% पद है खाली… Uttarakhand principal Vacancy 2025: उत्तराखंड शिक्षा विभाग की ओर से प्रवक्ताओं समेत समस्त सहायक अध्यापक (एलटी) शिक्षकों से जुड़ी एक अच्छी खबर सामने आ रही है कि अब सहायक अध्यापकों का भी प्रधानाचार्य बनने का सपना पूरा हो सकेगा। जी हाँ दरअसल शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने मंत्रिमंडल की बैठक में इस प्रस्ताव को लाकर विभागीय सीधी भर्ती से प्रधानाचार्य के पदों को भरे जाने की बात कहते हुए प्रदेश के इंटर कॉलेज में 79% प्रधानाचार्य के खाली पदों को भरने की बात कही है। जिसके माध्यम से अब कोर्ट में उलझी भर्ती के लिए कैबिनेट में जल्द प्रस्ताव लाया जाएगा।
यह भी पढ़े :Uttarakhand Principal Vacancy 2024: उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग ने प्रधानाचार्य के 692 पदों पर निकाली भर्ती
बता दें प्रदेश के सरकारी इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य के पदों को अब तक विभागीय पदोन्नति से भरा जाता है लेकिन वर्तमान में पदोन्नति न होने के कारण इसमें देरी हो रही है जिसकी वजह से प्रधानाचार्य के 1385 में से 1101 पद खाली है। वहीं 910 में से मात्र 122 विद्यालयों में प्राध्यापक है जबकि 788 पद पिछले काफी समय से खाली है जिन्हें भरे जाने पर विशेष चर्चा चल रही है। सरकार ने पहले प्रधानाचार्य के 692 पदों को विभागीय सीधी भर्ती से भरने का निर्णय लिया था जिसका शासन ने भी आदेश जारी कर दिया था जिसमे प्रवक्ताओं की भर्ती के लिए 50 वर्ष तक के शिक्षकों को पात्र माना गया था हालांकि सहायक अध्यापक एलटी शिक्षकों को छोड़ दिया गया था। इसके बाद नाराज शिक्षकों के आंदोलन ने लोक सेवा आयोग के माध्यम से होने वाली भर्ती को स्थगित कर दिया था वहीं कुछ सहायक अध्यापक भर्ती के खिलाफ कोर्ट चले गए थे। शिक्षकों का कहना है कि यह सभी पद पदोन्नति के पद हैं जिन्हे पदोन्नति से भरा जाना चाहिए जिसमें एलटी शिक्षकों को भी शामिल किया गया है। इसके लिए शिक्षकों की कम से कम 10 या 15 साल की सेवा अनिवार्य रखी गई है जिसके तहत विभाग द्वारा प्रधानाचार्य की सीधी भर्ती की जा सकेगी।