Connect with us
Uttarakhand: private schools will not be able to take arbitrary fees, the new school national education policy is implemented

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड:अब मनमानी फीस नहीं ले सकेंगे निजी स्कूल सरकार ने लागू की नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति

School Education: नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू होने पर निजी स्कूलों की मनमानी फीस वसूलने पर लगेगी रोक ,अभिभावकों के लिए राहत कि सांस

उत्तराखंड में सभी अभिभावकों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है जो हमेशा निजी स्कूलों द्वारा फीस की मनमानी के लिए परेशान रहते हैं। बता दें कि अब निजी स्कूल वाले मनमानी फीस नहीं ले पाएंगे। जिसके लिए सरकार द्वारा नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू कर दी गई है। जिसके अंतर्गत राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद एससीईआरटी(School Education) को राज्य विद्यालय मानक प्राधिकरण एसएसएसए के रूप में नामित कर दिया गया है। सरकार द्वारा इसके लिए आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। वैसे उत्तराखंड सरकार राज्य में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को पहले ही स्वीकृत कर चुकी है। नई शिक्षा नीति में विद्यालयी शिक्षा में गुणात्मक रूप से वृद्धि पर विशेष जोर दिया गया है।
यह भी पढ़िए: उत्तराखंड:वृद्धावस्था पेंशन और वेतन बढ़ोतरी समेत कैबिनेट में लिए गए क‌ई बड़े फैसले

प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य सरकार द्वारा नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू कर दी गई है। जिससे राज्य के स्कूलों की शिक्षा पर गुणात्मक रूप से सुधार तो होगा ही इसके साथ ही अब निजी स्कूलों में मनमानी फीस पर भी अंकुश लगेगा। राज्य सरकार द्वारा राज्य विद्यालय मानक प्राधिकरण का गठन भी किया गया है। इस प्राधिकरण के अंतर्गत स्कूल की व्यवस्था में सुधार के लिए नियम बनाए जाएंगे। साथ ही निजी स्कूलों के मनमाने ढंग से लिए जाने वाले शुल्क पर भी रोक लगाई जाएगी। जिससे अभिभावकों को काफी राहत मिलेगी। इसके अलावा प्राधिकरण द्वारा सभी विद्यालयों पर निरंतर निगरानी रखी जाएगी। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने बताया कि प्राधिकरण निजी स्कूलों के शिक्षक और कार्मिकों का वेतन भी निर्धारित करेगा।
यह भी पढ़िए: उत्तराखंड: फिर पलटा शिक्षा विभाग, पांचवी तक के स्कूलों को पूर्ण रूप से खोलने का आदेश स्थगित

देवभूमि दर्शन के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!