Priyanka rawat & Sonam kandari chamoli चमोली जिले की दो बेटियों ने हासिल की विशेष उपलब्धि, नर्सिंग कोर में सब लेफ्टिनेंट के पद पर हुआ चयन, पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर..
Priyanka rawat & Sonam kandari chamoli राज्य की होनहार बेटियां आज चहुंओर अपनी काबिलियत का परचम लहरा रही है। यहां तक कि एक दशक पहले तक पुरुषों के वर्चस्व वाला क्षेत्र माने जाने वाले सैन्य क्षेत्रों में भी अब राज्य की वीर बहादुर बेटियां लगातार अपने कदम बढ़ाने लगी है। आज हम आपको राज्य की दो और ऐसी ही होनहार बेटियों से रूबरू कराने जा रहे जिन्होंने भारतीय सेना में नर्सिंग सब लेफ्टिनेंट बनने का मुकाम हासिल कर लिया है। जी हां हम बात कर रहे हैं चमोली जिले के नंदानगर विकासखंड की रहने वाली प्रियंका रावत और सोनम कंडारी की जो भारतीय सेना में नर्सिंग कोर के सब लेफ्टिनेंट के पद पर चयनित हुई है।
यह भी पढ़ें- बधाई: पिथौरागढ़ के मेल्टा गांव की शिवानी भंडारी बनी सेना में लेफ्टिनेंट, बढ़ाया प्रदेश का मान
Priyanka rawat army sub-lieutenant बता दें चमोली जिले के नंदानगर विकासखंड के कुमजुग गांव निवासी प्रियंका पुत्री लखपत सिंह रावत का चयन भारतीय सेना के नर्सिंग कोर में सब लेफ्टिनेंट के पद पर हुआ है। दरअसल प्रियंका ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गुरु रामराय स्कूल नन्दानगर से उत्तीर्ण की तत्पश्चात उन्होंने कर्णप्रयाग और बालावाला से माध्यमिक के साथ ही राजकीय नर्सिंग कॉलेज टिहरी (सूरसिंहधार) से बीएससी नर्सिंग की परीक्षा उत्तीर्ण की। इसके बाद प्रियंका रावत नंदानगर में भेंटी गांव के स्वास्थ्य आरोग्य मंदिर केंद्र में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO)के पद पर तैनात थी और अब उनका चयन भारतीय सेना में सब लेफ्टिनेंट के पद पर हुआ है। प्रियंका के पिता लखपत सिंह रावत नंदा नगर में ही ग्राम विकास अधिकारी के पद पर तैनात है जबकि उनकी माता नीता देवी गृहणी है। प्रियंका की इस उपलब्धि पर उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
यह भी पढ़ें- बधाई: टिहरी गढ़वाल की अलका रावत भारतीय सेना में बनी नर्सिंग लेफ्टिनेंट, बढ़ाया प्रदेश का मान
सोनम कंडारी बनी सब लेफ्टिनेंट:-
Sonam kandari army sub-lieutenant चमोली जिले के नंदा नगर खलतरा गांव की सोनम कंडारी पुत्री मंगल सिंह कंडारी का चयन भारतीय सेना के नर्सिंग कोर में सब लेफ्टिनेंट के पद पर हुआ है। जिसके चलते पूरे जिले में खुशी की लहर है। दरअसल सोनम कंडारी ने अपने गांव में ही प्राथमिक विद्यालय से प्रारंभिक शिक्षा ग्रहण की। इसके बाद उन्होंने नवोदय विद्यालय और गुरु राम राय स्कूल गोपेश्वर से माध्यमिक के साथ ही गुरु राम राय देहरादून से बीएससी नर्सिंग की परीक्षा उत्तीर्ण की। जिसके पश्चात CHO के पद पर उनकी तैनाती देहरादून डाक पत्थर में हुई थी लेकिन अब उन्होंने एक और विशेष उपलब्धि हासिल कर अपने माता-पिता का मान बढ़ाया है। सोनम के पिता मंगल सिंह कंडारी सरकारी स्कूल में अध्यापक हैं जबकि उनकी माता विनीता देवी नंदा नगर के ही मटई गांव में ग्राम प्रधान रह चुकी हैं।