उत्तराखंड की शादीशुदा महिलाएं भी अब किसी क्षेत्र में कम नहीं है, 21 वीं सदी के नये भारत में देवभूमि उत्तराखंड की महिलाएं भी अब केवल चूल्हा-चौकी तक सीमित नहीं है बल्कि आज महिलाएं पुरुष के साथ हर क्षेत्र में मुकाबला करने का दमखम रखतीं है। आज हम आपको देवभूमि उत्तराखंड की एक ऐसी ही प्रतिभा के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने मिसेज इंडिया ग्लोब खिताब जीतकर पूरे देश में राज्य का नाम रोशन किया है। जी हां… हम बात कर रहे हैं डॉ. रचना सिंह ठाकुर की जिन्होने दिल्ली में 29 जून को आयोजित मिसेज इंडिया ग्रैंड फिनाले में मिसेज इंडिया ग्लोब का खिताब जीतकर प्रदेशवासियों को गौरवान्वित होने का अवसर प्रदान किया है। बता दें कि प्रतियोगिता में डॉ. रचना ने उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व किया था।
बता दें कि मूल रूप से राज्य के देहरादून जिले के राजपुर रोड निवासी डॉ. रचना सिंह ठाकुर ने इंडिया ग्रैंड फिनाले में मिसेज इंडिया ग्लोब का खिताब जीत लिया है। बताते चलें कि प्रतियोगिता में देशभर की महिलाओं के बीच मिसेज इंडिया ग्लोब का खिताब जीतने वाली डॉ रचना सैन्य परिवार की बेटी होने के साथ ही सैन्य परिवार की बहू भी है। एक सैन्य पृष्ठभूमि से ताल्लुक रखने वाली बेटी की इस सफलता ने देवभूमि उत्तराखंड को गौरवान्वित होने का एक सुनहरा अवसर प्रदान किया है। अपनी इस अभूतपूर्व उपलब्धि पर डा रचना ने बताया कि दिल्ली में आयोजित इस प्रतियोगिता के माध्यम से शादीशुदा महिलाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक मंच प्रदान किया गया था। डॉ रचना का सपना अब अमेरिका के लास वेगास में होने वाले इंटरनेशनल इवेंट में देश का प्रतिनिधित्व कर खिताब जीतना है।