Uttarakhand Rain News 2025 : प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज, हल्की बारिश का यलो अलर्ट जारी... Uttarakhand Rain News 2025: उत्तराखंड में इन दिनों मौसम शुष्क बना हुआ है जिसके चलते सुबह से लेकर दिन तक चटक धूप खिलने का नजारा देखने को मिल रहा है वहीं तापमान में भारी बढ़ोतरी हो गई है जिसने भीषण गर्मी की तपिश को फिर से बढ़ा दिया है। हालांकि इस बीच मौसम एक बार फिर से करवट लेता हुआ नजर आने वाला है जिसके तहत आगामी मंगलवार से अधिकांश पर्वतीय क्षेत्रों समेत मैदानी इलाकों में हल्की बारिश समेत अधड चलने की आशंका जताते हुए यलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार 8 अप्रैल को प्रदेश के उत्तरकाशी रुद्रप्रयाग चमोली बागेश्वर पिथौरागढ़ आदि जिलो के कुछ स्थानों पर 1 – 25 % के बीच हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं बुधवार 9 अप्रैल को उत्तरकाशी रुद्रप्रयाग चमोली बागेश्वर पिथौरागढ़ अल्मोड़ा चम्पावत नैनीताल जिलो के कुछ – कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही आगामी 10 अप्रैल को प्रदेश के उत्तरकाशी रुद्रप्रयाग चमोली बागेश्वर पिथौरागढ़ के अनेकों स्थानों पर 51 – 75% बारिश होने की संभावना जताई गई है जबकि देहरादून टिहरी पौड़ी अल्मोड़ा नैनीताल चंपावत जिले के कुछ स्थानों पर 26 -50% के बीच बारिश होने की संभावना बरकरार है वहीं हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिले के कुछ इलाकों में 1 – 25% बारिश की संभावना बनी हुई है ।
11 अप्रैल को भी बारिश के आसार
इसके अलावा आगामी 11 अप्रैल को उत्तरकाशी रुद्रप्रयाग चमोली बागेश्वर पिथौरागढ़ इन चार जिलो के अनेकों स्थानों पर 51-75% बारिश की संभावना बनी हुई है जबकि देहरादून टिहरी पौड़ी अल्मोड़ा नैनीताल चंपावत इन 6 जिलो के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश का नजारा देखने को मिल सकता है वहीं हरिद्वार उधम सिंह नगर जिले के कुछ ही इलाकों में बारिश की संभावना बनी हुई है।बताते चले 8 अप्रैल से लेकर 10 अप्रैल तक तीन दिन तक येलो अलर्ट जारी रहने वाला है क्योंकि इस सप्ताह पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता अधिक देखने को मिलेगी जिससे बारिश होने की पूर्ण संभावना है।