Uttarakhand rain update : उत्तराखंड में अगले 5 दिनों तक बारिश का सिलसिला रहेगा जारी, बारिश का येलो अलर्ट जारी..
Uttarakhand rain update :उत्तराखंड में इन दिनों मौसम के तेवर बेहद बदले हुए नजर आ रहे हैं जिसके चलते प्रदेश के अधिकांश पर्वतीय इलाकों में जहां रूक रूक कर बारिश का सिलसिला जारी है वहीं मैदानी जिलों उधम सिंह नगर और हरिद्वार में दिन भर अच्छी खासी चटक धूप रही और शाम के समय बादलों के साथ आंधी तूफान चलने लगा। हालांकि इस बीच प्रदेश में भारी बारिश के दौर से लोगों को राहत मिलने वाली है क्योंकि अगले कुछ दिनों तक प्रदेश को 7 जुलाई तक बारिश के रेड और ऑरेंज अलर्ट से बाहर रखा गया है यानी यदि प्रदेश में बारिश होती भी है तो वो मध्यम और हल्की होगी जिसका असर लोगों के जनजीवन पर नहीं पड़ेगा।
मौसम विभाग की माने तो आगामी शुक्रवार को पिथौरागढ़ ,बागेश्वर जिले के कुछ-कुछ इलाकों में भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली चमकने व गर्जन का अंदेशा जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है जबकि शेष पर्वतीय जनपदों में भी बारिश देखने को मिल सकती है। वहीं आगामी 5 जुलाई को राजधानी देहरादून, पिथौरागढ़, बागेश्वर जिले के कुछ-कुछ इलाकों में भारी बारिश का अंदेशा जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
6 व 7 जुलाई को भी जारी रहेगा अलर्ट ( Uttarakhand rain yellow alert)
इसी क्रम में आगामी 6 जुलाई यानी रविवार को राजधानी देहरादून, टिहरी नैनीताल, बागेश्वर जिले के कुछ-कुछ इलाकों में भारी बारिश के साथ ही आकाशीय बिजली चमकने का येलो अलर्ट जारी किया गया है ,जबकि 7 जुलाई को राजधानी देहरादून, बागेश्वर जिले के कुछ-कुछ इलाकों में भारी वर्षा गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने का अंदेशा जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है।