UTTARAKHAND WEATHER
उत्तराखंड मौसम विभाग का अगले तीन दिनों तक इन जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी
Published on
समूचे प्रदेश में मौसम एक बार फिर अपना कहर बरपाने जा रहा है। दो चार दिन जहाँ पहाड़ो में भी अच्छी खासी धूप खिली रही , वही फिर एक बार मौसम का मिजाज बदलता नजर आ रहा है। दो दिनों की छूट के बाद राज्य में एक बार फिर भारी बारिश(Uttarakhand Rain)का दौर देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग ने अगले 72 घंटे के लिए पूर्वानुमान जारी कर दिया है। जिसमें बताया गया है कि आगामी 72 घंटों तक राजधानी देहरादून सहित समूचे प्रदेश में भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक जहां बुधवार को जहां राज्य के नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़, बागेश्वर में तेज बौछारों के साथ भारी बारिश की संभावना है वहीं गुरुवार को नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़, बागेश्वर, पौड़ी, चमोली, देहरादून समेत कई अन्य जिलों में भी हल्की से भारी बारिश हो सकती है।
राज्य के अधिकांश जिलों में भारी बारिश की संभावनाओं को देखते हुए मौसम विभाग द्वारा येलो अलर्ट(Yellow Alert) भी जारी कर दिया गया है। इतना ही नहीं भारी बारिश के साथ ही कहीं-कहीं ओलावृष्टि तथा आकाशीय बिजली गिरने की संभावना भी मौसम विभाग के पूर्वानुमान में जताई गई है। ऐसी स्थति में पर्वतीय क्षेत्रों में सफर जब बेहद जरुरी हो तभी करे , क्योकि अधिकतर पर्वतीय रुट पर भूस्खलन से मार्ग अवरुद्ध होने का खतरा बना रहता है।
यह भी पढ़े-उत्तराखंड में बारिश की तबाही में बहा घर और 1.35 लाख रुपये के साथ सब सामान देखिए विडियो
Uttarakhand cold weather update : 5 दिसंबर से उत्तराखंड में मौसम लेगा करवट, सूखी ठंड से...
Uttarakhand weather La Nina: पहाड़ों में पाला मैदानों मे कोहरा बढ़ायेगा ठण्ड, सूखी ठंड करेगी परेशान,...
Uttarakhand weather forecast Mausam update rain snowfall fog yellow alert 4 and 5 november 2025 latest...
Uttarakhand weather alert november : उत्तराखंड में मौसम ने ली करवट, चलने लगी है ठण्डी हवाएं,...
Uttarakhand weather mausam update: उत्तराखंड में मौसम लेगा करवट, कई इलाकों में बारिश की संभावना, बारिश...
Uttarakhand weather rain snowfall : प्रदेश में सर्दी की जल्द होगी एंट्री, 22 अक्टूबर को बर्फबारी...