Connect with us
Rakesh Khanwal songs

उत्तराखण्ड लोकसंगीत

Rakesh Khanwal songs: लोकगायक राकेश खनवाल का बेहद खूबसूरत गीत हुआ रिलीज भानु पहाड़ी आए नजर

Rakesh Khanwal songs: लोकगायक राकेश खनवाल का खूबसूरत गीत रिलीज होते ही छा गया भानु पहाड़ी एवं मेघा की जोड़ी ने लगाए चार चांद

अपने सुमधुर गीतों से लोगों के दिलों में खास जगह बनाने वाले उत्तराखण्ड संगीत जगत के मशहूर गायक राकेश कनवाल आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है। हिमुली और क्रीम पाउडरा समेत जैसे सुपरहिट गीत देकर लोगों के दिलो-दिमाग में छा जाने वाले लोक गायक राकेश खनवाल का एक और बेहद खूबसूरत कुमाऊंनी गीत ‘अलिली बाकरी’ संकल्प बुरांश फिल्म्स यूट्यूब चैनल के बैनर तले बुधवार को रिलीज हो गया है। हमेशा की तरह राकेश के इस नए गीत को भी दर्शकों द्वारा खासा पसंद किया जा रहा है। (Rakesh Khanwal songs)
यह भी पढ़ें- Rakesh Khanwal new song: राकेश खनवाल का बेहद खूबसूरत गीत रिलीज

बता दें कि गायक राकेश खनवाल के इस नए गीत को महेश कुमार ने अपने शब्दों में लिपिबद्ध किया है। गीत के बोल जितने ही खूबसूरत है उतना ही सुमधुर एवं मनमोहक संगीत रणजीत सिंह ने दिया है। इसके अतिरिक्त दीपक पुल्स एवं गौरव राणा द्वारा निर्देशित इस गीत की विडियो में भानु पहाड़ी एवं मेघा की जोड़ी द्वारा किए गए शानदार अभिनय ने चार चांद लगा दिए हैं। गीत की रिकार्डिंग हल्द्वानी के पीके स्टूडियो में की गई है तथा कोरियोग्राफी पंकज बोरा, एडिटिंग सूरज पटवाल जबकि मेकअप का कार्य प्रियंका ने किया है।

यह भी पढ़ें- विडियो:ममता आर्य और राकेश के गीत हिमुली ने मचाया धमाल 2 दिन में हुआ डेढ़ लाख व्यूज पार

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तराखण्ड लोकसंगीत

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!