Udham Singh Nagar DM ration scam: उधम सिंह नगर के जिला अधिकारी ने डीएसओ के खिलाफ कार्रवाई के लिए लिखा पत्र…..
Udham Singh Nagar DM ration scam: उधम सिंह नगर के जिला अधिकारी ने एक प्रकरण में गलत जांच आख्या देने और अधीनस्थ कर्मचारियों को दबाव में लेकर पत्रावली बनाने पर जिला आपूर्ति अधिकारी श्याम आर्य के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की मांग की है। इसके साथ ही हाईकोर्ट ने कुछ दिन पूर्व उधम सिंह नगर में डीएसओ पद पर आर्य की तैनाती पर रोक लगा दी है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: बेटी पैदा होने पर हैवान बनें ससुराली, खाना पीना बंद कर महिला को पीटा बुरी तरह
uttarakhand ration scam बता दें डीएम की ओर से शासन को भेजे गए पत्र में कहा गया कि किच्छा क्षेत्र के 12 सस्ता गल्ला विक्रेताओं का पक्ष सुनने के पश्चात उन पर लगाई गई पेनल्टी का कोई आधार ना होने की आख्या प्रेषित की गई। जिसके चलते संपूर्ण पत्रावली का अध्ययन किया गया तो उसमें नए तथ्य प्रकाश में आए हैं तथा तत्कालीन जिला पूर्ति अधिकारी श्याम आर्य द्वारा स्वयं एक बार जांच आख्या तैयार करें अपने अधीनस्थ कार्मिकों को दबाव में लेकर उनके सम्मुख प्रस्तुत किया गया हस्ताक्षर करने वाले दो कार्मिकों के द्वारा लिखित रूप में इस विषय में अवगत कराया गया कि श्याम आर्य पूर्ण प्रकरण में स्वयं आरोपी है और उनके द्वारा अपने अधीनस्थ कार्मिकों से जांच करवाया जाना न्यायोचित नहीं है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: पहाड़ में शादी के 2 माह बाद प्यार में पागल हुई नवविवाहिता, ससुराल छोड़ प्रेमी संग रफूचक्कर