Rishabh pant accident news: दिल्ली से घर जाते समय रुड़की क्षेत्र में हुआ भीषण सड़क हादसा
सुबह सुबह राज्य के हरिद्वार जिले के रूड़की से सामने आई भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत के सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल होने की खबर ने क्रिकेट प्रेमियों को चिंतित कर दिया है। अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक यह भीषण सड़क हादसा ऋषभ को नींद की झपकी आने के कारण हुआ है। उधर दूसरी ओर इस भयावह सड़क हादसे की खबर से ऋषभ की मां सरोज पंत का रो-रोकर बुरा हाल है वहीं अन्य परिजनों की आंखों से भी आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। बताया जा रहा है कि ऋषभ मां को नए साल पर सरप्राइस देने के लिए शुक्रवार को उन्हें बिना बताए ही रुड़की आ रहे थे। मिल रही जानकारी के अनुसार वह नए साल पर अगले तीन दिन उत्तराखंड में ही बिताने वाले थे परन्तु उनके घर पहुंचने से पहले ही अचानक यह भयावह हादसा घटित हो गया।(Rishabh pant accident news)
बता दें कि क्रिकेटर ऋषभ पंत का शुक्रवार सुबह रुड़की के नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झाल के पास मोड़ पर एक्सीडेंट हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कार चलाते वक्त जैसे ही ऋषभ नारसन बार्डर पर मोड़ के पास पहुंचे तो एकाएक उन्हें झपकी लग गई। जिससे उनकी कार अनियंत्रित होकर रेलिंग से जा टकराई। रेलिंग से टकराने के बाद उसमें आग लग गई और वह पलट गई। इस संबंध में उत्तराखंड डीजी अशोक कुमार का कहना है कि ऋषभ को गाड़ी चलाते समय झपकी आ गई थी, जिसके कारण वह कार पर से कंट्रोल खो बैठे। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त ऋषभ कार में अकेले थे। इस भयावह हादसे के बाद ऋषभ जलती हुई कार की खिड़की तोड़कर बाहर निकले थे। वो तो गनीमत रही कि एक्सीडेंट के वक्त उन्होंने सीट बेल्ट नहीं पहनी थे। इसलिए वे सुरक्षित बाहर आ गए। अन्यथा हादसा और भी अधिक भयावह हो सकता था और ऋषभ कार में बुरी तरह झुलस भी सकते थे। हालांकि इस भीषण सड़क हादसे में ऋषभ के सिर, पीठ और पैर में गंभीर चोटें आई हैं। गंभीर रूप से घायल ऋषभ को दिल्ली रोड पर स्थित सक्षम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है वहां से उन्हें दिल्ली रेफर किया गया वहां उनकी प्लास्टिक सर्जरी की जाएगी खानपुर विधायक उमेश कुमार उनका हाल जानने के लिए अस्पताल पहुंच चुके हैं।