Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
Rishikesh Bharat Gaurav Train

उत्तराखण्ड

ऋषिकेश

खुशखबरी: ऋषिकेश से शुरू हुई भारत गौरव ट्रेन जानिए पूरा टाइम टेबल…….

Rishikesh Bharat Gaurav Train: आगामी 7 जून को योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से भारत गौरव ट्रेन होगी रवाना, आईआरसीटीसी की ओर से संचालित यह ट्रेन दक्षिण भारत के प्रमुख तीर्थ स्थलों की करवाएगी सैर……..

Rishikesh Bharat Gaurav Train: गौरतलब हो कि भारत गौरव ट्रेन भारतीय रेलवे द्वारा शुरू की गई एक विशेष सेवा है जिसका उद्देश्य यात्रियों को विशेष पर्यटन का अनुभव प्रदान करने के साथ ही यात्रियों को ट्रेन मे मौजूद तमाम प्रकार की सुविधाएं प्रदान करना है। इसी बीच ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर उत्तराखंड के योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से सामने आ रही है जहाँ पर आगामी 7 जून की सुबह 9 बजे ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन का संचालन आईआरसीटीसी द्वारा किया जा रहा है और यह ट्रेन दक्षिण भारत के प्रमुख तीर्थ स्थलों और प्रमुख स्थलों के दर्शन कराने वाली है।
यह भी पढ़ें- Good news: योगनगरी ऋषिकेश से चलेगी भारत गौरव पर्यटक ज्योतिर्लिंग यात्रा ट्रेन, जानें किराया

Bharat Gaurav Tourist Train
प्राप्त जानकारी के अनुसार आगामी 7 जून की सुबह 9:00 बजे उत्तराखंड के योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन रवाना होगी जिसका संचालन इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) द्वारा किया जा रहा है। इतना ही नही यह ट्रेन दक्षिण भारत के प्रमुख तीर्थ स्थलों और प्रमुख स्थलों की यात्रा करवाने वाली है जो 12 दिनों मे पूरी होगी। दरअसल भारत सरकार की एक भारत श्रेष्ठ भारत योजना के तहत यह ट्रेन संचालित की जा रही है। वहीं आईआरसीटीसी लखनऊ के मुख्य क्षेत्र प्रबंधक अजीत सिन्हा ने कहा कि यह ट्रेन 7 जून को योगनगरी ऋषिकेश से दक्षिण भारत के मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग, तिरुपति बालाजी मंदिर, रामनाथ स्वामी मंदिर (रामेश्वरम), मीनाक्षी मंदिर, कन्याकुमारी के लिए रवाना होगी। इस ट्रेन में 767 बर्थ, टू एसी (49 सीटें), थर्ड एसी (70 सीटें) और स्लीपर (648 सीटें) होंगी। ट्रेन योगनगरी ऋषिकेश से हरिद्वार, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, लखनऊ, रायबरेली जंक्शन, प्रतापगढ़, प्रयागराज, मानिकपुर सतना होकर दक्षिण भारत पहुंचेगी। इस पैकेज में तीनों समय के भोजन के साथ होटल में ठहरने और बसों से स्थानीय स्थलो का भ्रमण कराया जाएगा जिसका सभी लाभ उठा सकते है।यह भी पढ़ें- कुमाऊं की तस्वीर बदलेगी मानसखंड कॉरिडोर से, बनेंगे 16 रोपवे फिजिबिलिटी टेस्ट शुरू

जानें क्या रहेगा पैकेज

इकोनामी पैकेज 22,250 रुपए प्रति व्यक्ति रखा गया है और स्टैंडर्ड श्रेणी थर्ड क्लास एसी का पैकेज 37,000 रुपए प्रति व्यक्ति रखा गया है जबकि कंफर्ट श्रेणी (सेकंड क्लास एसी) पैकेज 49,000 रुपये प्रति व्यक्ति है। इस ट्रेन में ईएमआई की सुविधा आईआरसीटीसी पोर्टल पर उपलब्ध है। रेलवे स्टेशन के प्रबंधक सुरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि ट्रेन के समय में परिवर्तन हो सकता है और ट्रेन 18 जून को वापस ऋषिकेश पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें- Pune tanakpur train Schedule: पुणे से टनकपुर के लिए शुरू हुई मानसखंड एक्सप्रेस ट्रेन

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

लेख शेयर करे

More in उत्तराखण्ड

Advertisement

UTTARAKHAND CINEMA

Advertisement Enter ad code here

PAHADI FOOD COLUMN


UTTARAKHAND GOVT JOBS

Advertisement Enter ad code here

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Advertisement Enter ad code here

Lates News


देवभूमि दर्शन वर्ष 2017 से उत्तराखंड का विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है जो प्रदेश की समस्त खबरों के साथ ही लोक-संस्कृति और लोक कला से जुड़े लेख भी समय समय पर प्रकाशित करता है।

  • Founder: Dev Negi
  • Address: Ranikhet ,Dist - Almora Uttarakhand
  • Contact: +917455099150
  • Email :[email protected]

To Top