rishikesh to Delhi special train: 29 जुलाई से कावड़ यात्रा के दौरान दिल्ली से ऋषिकेश के लिए चलाई जाएगी स्पेशल ट्रेन………
rishikesh to Delhi special train: गौरतलब हो कि 22 जुलाई को उत्तराखंड मे कावड़ यात्रा शुरू होने वाली है जिसकी व्यवस्थाओं को लेकर पुलिस प्रशासन तैयारी में जुटा हुआ है ताकि किसी भी शिव भक्त को यात्रा के दौरान परेशानियों का सामना न करना पड़े। इसको ध्यान में रखते हुए कावड़ मेले के दौरान स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला लिया गया है। दरअसल इन ट्रेनों का संचालन 29 जुलाई से 4 अगस्त तक किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- ऋषिकेश लक्सर से दिल्ली के लिए दौड़ेगी 4 स्पेशल ट्रेनें, 22 जुलाई से शुरू होगा संचालन
haridwar to Delhi special train बता दें आगामी 22 जुलाई को शुरू होने वाली कावड़ यात्रा को लेकर रेलवे प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है जिसका संचालन 29 जुलाई से किया जाएगा। ये ट्रेन दिल्ली से ऋषिकेश के बीच प्रतिदिन 4 अगस्त तक चलाई जाएगी। दरअसल ट्रेन नंबर 04429 दिल्ली से सुबह छह बजे चलकर शामली रेलवे स्टेशन पर रात 8.30 बजे पहुंचेगी जबकि शामली से रात्रि नौ बजे हरिद्वार होकर ऋषिकेश पहुंचेगी। वहीं ऋषिकेश से रात्रि 8:35 बजे यह ट्रेन हरिद्वार के लिए रवाना होगी। हरिद्वार से चलकर यह स्पेशल ट्रेन शामली रात्रि 2:25 बजे, जबकि शामली से यह ट्रेन दिल्ली तडके 4:15 बजे पहुंचेगी।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: रोडवेज बसों का सफर होगा महंगा, बढ़ेगा किराया, रूट भी रहेगा डायवर्ट