Connect with us
Rishikesh news Hindi Nitika Gairola Thapliyal Missing
Image : social media ( Rishikesh news Hindi)

UTTARAKHAND NEWS

ऋषिकेश की नीतिका गैरोला थपलियाल हुई लापता कहीं दिखे तो जरूर सूचित करें….

Rishikesh news Hindi : ऋषिकेश की  नितिका गैरोला थपलियाल लापता ढूंढने मे करें सहयोग.

Rishikesh news Hindi Nitika Gairola Thapliyal Missing:  उत्तराखंड में किशोरियों और महिलाओं के लगातार लापता होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब ऋषिकेश से नितिका गैरोला थपलियाल नाम की महिला के लापता होने की सूचना सामने आई है। महिला का मायका टिहरी गढ़वाल में बताया जा रहा है, जबकि ससुराल पक्ष ऋषिकेश बी ब्लॉक में है।

यह भी पढ़े :Almora News: अल्मोड़ा में घास लेने गई महिला लापता देहरादून से हुई बरामद

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, नितिका गैरोला थपलियाल 6 जुलाई से लापता हैं। उनके पति जब ड्यूटी से लौटे तो नितिका घर पर नहीं मिलीं। परिजनों ने पहले आसपास और रिश्तेदारों में तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चला। बताया जा रहा है कि महिला सिम घर छोड़कर फोन अपने साथ लेकर गई है। परिजनों ने काफी खोजबीन के बाद थक हारकर पुलिस चौकी आईडीपीएल ऋषिकेश में गुमशुदगी दर्ज कराई है। अब परिजन सोशल मीडिया के माध्यम से भी लोगों से उनकी तलाश में मदद की अपील कर रहे हैं।

महिला का हुलिया:
कद: 5 फुट 2 इंच
रंग: गोरा
कपड़े: ब्राउन टॉप, नीली जींस
यदि आपको महिला कहीं दिखाई देती हैं या उनके बारे में कोई भी जानकारी मिलती है, तो कृपया नीचे दिए गए नंबर पर सूचना देने की कृपा करें, ताकि परिवार को उनकी तलाश में मदद मिल सके।
संपर्क सूत्र पति:
+91- 8006052680
भाई: +91- 9068531341

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!