उत्तराखण्ड : चलती गाड़ी से गिरकर युवक की मौत, एक दिन बाद थी शादी, अब उठेगी दूल्हे की अर्थी
देवभूमि उत्तराखंड में इन दिनों सड़क दुर्घटनाओं के कोहराम से दहशत का माहौल है। एक ऐसी दहशत जिसने प्रत्येक यात्री को डर के साए में सफर करने को मजबूर कर दिया है। राज्य के विभिन्न हिस्सों से लगभग रोज ही सड़क दुर्घटनाओं की खबर सुनाई देती है आज राज्य के देहरादून जिले से एक ऐसी दर्दनाक सड़क दुर्घटना की खबर आ रही है जिसने एक युवक का घर बसने से पहले ही उजाड़ कर रख दिया। देहरादून का यह हादसा हर किसी की आंखों को नम कर जाएगा जहां हुई सड़क दुर्घटना में दूल्हे की शादी के एक दिन पहले चलती कार से गिरकर दर्दनाक मौत हो गई। युवक की मौत से परिवार की खुशियां मातम में बदल गई। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। हादसे की सूचना पर दुर्घटनास्थल पर पहुंची राजस्व पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। बताया गया है कि युवक ने एक हफ्ते पहले अपनी प्रेमिका के साथ भागकर मंदिर में शादी कर ली थी। इसके बाद उनके परिजन भी मान गए। उनके मानने के बाद दोनों की गुरुवार 1 अगस्त को गांव में धूमधाम से शादी होनी थी। लेकिन नियति को शायद कुछ और भी मंजूर था, अब जिस दिन युवक को घोड़ी पर चढ़ना था उसी दिन युवक की अर्थी उठेगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह दिल को झकझोर देने वाली खबर राज्य की राजधानी देहरादून के विकासनगर की है जहां शादी के लिए घर जा रहे किशन दलिया निवासी कुनवा की कार से गिरकर दर्दनाक मौत हो गई। बताया गया है कि युवक की शादी गुरुवार को होनी थी और वह आज शादी के लिए परिजनों के साथ वाहन में सवार होकर विकासनगर से गांव जा रहा था। वह अकेला ही वाहन के पीछे बने डाले पर बैठा था। जैसे ही उनकी गाड़ी कालसी-चकराता मोटर मार्ग पर साहिया से करीब तीन किमी आगे मैगी प्वाइंट के पास पहुंची तभी अचानक युवक का संतुलन बिगड़ गया और वह चलती कार से गिर गया। जिससे उसके सिर पर गम्भीर चोटें आ गई। इस हादसे के बाद युवक के परिजन उसे आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल ले गए जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की खबर के बाद शादी के घर में कोहराम मच गया। बताया गया है कि मृतक 9 भाई-बहनों में तीसरे नंबर का था। फिलहाल परिजनों द्वारा कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है फिर भी पुलिस द्वारा वाहन को तहकीकात के लिए कब्जे में ले लिया है।
